-12 C
Innichen
Wednesday, January 21, 2026

सांसद चौधरी की पहल में तिंवरी और मथानियां ग्राम की खेल प्रतिभाओं ने दिखाया जोश

सांसद खेल महाकुम्भ का हुआ सफल आयोजन, हजारों ग्रामीण बच्चों ने लिया भाग

जोधपुर : सांसद खेल महाकुंभ युवाओं के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है। ऐसी खेल प्रतियोगिताएं स्थानीय प्रतिभाओं को निखारती हैं। साथ ही, खिलाड़ियों के मोरल को भी बूस्ट करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से हो संपूर्ण भारत में हो रहा सांसद खेल महाकुंभ वह मजबूत नींव है, जिस पर भविष्य की बहुत भव्य इमारत का निर्माण होने जा रहा है।


पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और सांसद पीपी चौधरी ने मंगलवार को तिंवरी और मथानियां ग्राम पंचायतों में हुए सांसद खेल महाकुम्भ में स्कूली खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा एक समय ऐसा था, जब गांव में आयोजित होने वाले मेलों में खेलकूद की प्रतियोगिताएं होती थी। अखाड़ों में खिलाड़ी तरह-तरह के दावों को आजमाते थे। समय बदलने के साथ ही यह सारी व्यवस्थाएं खत्म होने लगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पीटी के होने वाले पीरियड को भी टाइमपास का पीरियड माना जाने लगा था।

इस प्रकार की सोच के कारण देश ने तीन से चार पीढ़ी ने मौके गंवा दिए। न देश में खेल सुविधाएं बढ़ी। न ही खेल व्यवस्था बेहतर बनाने की कोशिश की गई। आप टीवी पर तमाम तरह के टैलेंट हंट कार्यक्रम देखते होंगे। उसमें शहरों के छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल होते हैं। लेकिन, हमारे देश में बहुत सारा गुप्त और चुप सामर्थ्य छुपा हुआ है। वह बाहर आने के लिए लालायित है। मोदी जी का विजन सांसद खेल महाकुंभ, खेल की दुनिया में ऐसे सामर्थ्य को सामने लाने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा।


हजारों बच्चों संग लिया भाग: सांसद चौधरी ने तिंवरी में औसियां चौराहे से रासीवि तिंवरी और मथानियां में श्री सेठाराम समाधि से खेल मैदान आदर्श विद्या मंदिर तक आयोजित मिनी मैराथन में बच्चों संग दौड़ लगाई। इसके बाद दोनों स्थानों पर हुए विभिन्न खेल आयेाजनों में स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए नजर आए। तिंवरी में जहां करीबन 4000 तो वहीं मथानियां 3000 स्कूली खेल प्रतिभाओं ने इस आयोजन में भाग लिया। सांसद चौधरी ने बताया कि वे पिछले 02 माह से इस ख्ेाल महाकुम्भ को पाली लोकसभा क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में आयोजन कर रहे है। उन्हें बेहद खुशी है कि खेल के प्रति हमारे नौजवान पीढ़ी में जागरूकता बढ़ रही है। बच्चों के माता-पिता भी खेल की महत्ता को समझने लगे है और अपने बच्चों को इस क्षेत्र में जाने के लिए बहुत ही प्रोत्साहित भी कर रहे है। बच्चियों को भी अब परिवार उन्हें अपने सपनों को पूरा करने की पूरी आजादी दी रहे है। ये बदलाव भी काफी सुखद पहलू है। विभिन्न खेलों के विजेताओं को सांसद चौधरी की ओर से स्मृति चिन्ह भी दिया गया।


ये रहे मौजूद: उक्त आयोजनों में इस दौरान जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, पूर्व विधायक भैराराम सियोल, तिंवरी प्रधान नीलम भाटिया, तिंवरी मंडल अध्यक्ष पूनम चंद दाधीच, मथानिया मंडल अध्यक्ष मदनलाल देवड़ा, ओसियां पूर्व प्रधान ज्योति जानी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री के आर डउकिया, रामनिवास मंडा, उपप्रधान खेमाराम बाना, नारायणराम पांचला, मोहनलाल पालीवाल, ओमप्रकाश सुथार, गोविंदसिंह राजपुरोहित, कन्हैयालाल राठी, भोपालसिंह चारण, प्रेमसिंह, भंवरसिंह राजपुरोहित, पन्नालाल शर्मा, कंवरलाल ओड, भूराराम भाटिया, भंवर भारति, अरिवंद सांखला, सुरेश सेन, विजय गोयल, भैयालाल सोनी, सुशीला छाजेड़, दुर्गा दास वैष्णव, उम्मेदसिंह पिडियार, बाबू जोशी, ओमप्रकाश नरवाल, बजरंग जोशी, संजय कुमार भाटी, अर्जुनसिंह चौहान, विनोद जैन,राहुल राठी, मोहन राठी सहित सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, स्टॉफ बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles