निम्बाहेड़ा : राज्य सरकार के द्वारा बजट घोषणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक उदयलाल आंजना के प्रयासों से एवं पंचायत वासियों के अनुरोध पर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरसिंहगढ़ के ग्राम कदमाली एवं ग्राम पंचायत रानीखेड़ा के ग्राम सांकरिया के राजकीस विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्न्त किया गया है। विद्यालयों के क्रमोन्नत होने से विधार्थियों की राह आसान होने के साथ अन्यत्र विद्यालयों में पढ़ाई के लिए नहीं जाना पडेगा।
गांव कदमाली में पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता के दौरान ग्रामवासियों ने सहकारिता मंत्री आंजना से स्कूल को क्रमोन्नत एवं नवीन कक्षा कक्ष निर्माण के लिए निवेदन किया था। टूर्नामेंट के दौरान ही मंत्री आंजना ने नवीन कक्षा कक्षों की स्वीकृति प्रदान कर दी थी एवं स्कूल क्रमोन्नत की मांग भी आज पूरी हो चुकी है। गांव सांकरिया के सर्व समुदाय द्वारा पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित होकर स्कूल कों क्रमोन्नत को लेकर की मांग रखी जिसपर मंत्री आंजना ने मांग को पूर्ण की।
इस महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए गांव रानीखेड़ा एवं नरसिंहगढ़ के जनप्रतिनिधियों, पंचायत वासियों , ग्रामवासियों, अभीभावकों एवं छात्र छात्राओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आत्मीय आभार व्यक्त किया।
निंबाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र कीं के गांव बडोली माधोसिंह में भारत रत्न एवं भुतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी का 79 वा जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर अमरचंद धाकड़, कवर लाल धाकड़, शांतिलाल मेघवाल, शंभू लाल कुमावत, लक्ष्मण सिंह सोलंकी, शांतिलाल लोहार देवीलाल सालवी शांतिलाल डांगी उदय लाल धाकड़, नंद लाल डांगी, प्रभु लाल डांगी, अमरचंद धाकड़, ओम प्रकाश धाकड़, सुरेश धाकड़ अभिषेक धाकड़ पप्पू लाल डांगी, दशरथ वैष्णव, उदय लाल मेघवाल, लालू राम भील, राजेश मेघवाल, मुकेश मेघवाल, रवि सोलंकी एवम् अंकित सालवी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन व ग्रामवासी मौजूद थे।*


