आंजना एवं शारदा ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
निम्बाहेड़ा : राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं जिला फुटबाॅल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को नगर के राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान परिसर में राजीव गांधी ब्लाॅक स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का समापन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा द्वारा की गई। इसी क्रम में उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, विकास अधिकारी सविता राठौड़, पार्षद रोमी पोरवाल, नितेश लोठ, पंचायत समिति सदस्य एवं मण्डल अध्यक्ष पिंकेश जैन एवं आजाद बापु समापन कार्यक्रम के बतौर विशिष्ट अतिथि थे। प्रारम्भ में आंजना ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपखण्ड अधिकारी पुनाड़िया द्वारा मुख्य अतिथि आंजना, शारदा एवं अतिथियों को मेवाड़ी साफा एवं पुष्प गुच्छ भैट कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। उपखण्ड अधिकारी पुनाडिया ने स्वागत उदबोधन दिया व खेल प्रतियोगिता का प्रतिवेदन अरविन्द मुन्दड़ा ने प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि आंजना ने अपने उदबोधन में बताया की राजस्थान सरकार के यषस्वी मुख्यमंत्री अषोक गहलोत के निर्देषानुसार खेलो के आधारभुत ढाचे को मजबुत और ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य में गांव गांव ढाणी में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के उदेष्य से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। खेलों के माध्यम से युवाओं मे खेल भावना, स्वावलम्बन तथा समूह भावना के साथ साथ शारीरिक विकास पर भी बल दिया।

आंजना, शारदा एवं अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अग्रीम संगठनों के पदाधिकारीगण, क्षेत्र के गणमान्यजन, उपखण्ड के प्रशासनिक अधिकारीगण, शिक्षकगण, अभिभावकगण, छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


