-9.3 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

7 गारंटी योजना यात्रा उदयपुर सम्भाग की सहप्रभारी डा.जाहिदा शबनम ने निंबाहेड़ा का किया दौरा

निंबाहेड़ा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की और से नियुक्त 7 गारंटी योजना यात्रा उदयपुर सम्भाग की सहप्रभारी डा. जाहिदा शबनम ने निंबाहेड़ा का दौरा किया। सहप्रभारी डॉ शबनम ने पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर रविवार सुबह निंबाहेड़ा छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदय लाल जी आंजना से मुलाकात की एवं निंबाहेड़ा विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की।साथ ही उन्होंने निंबाहेड़ा महिला कांग्रेस कमेटी की महिलाओं के साथ बैठक की और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजय बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

दीपावली मिलन समारोह में की शिरकत

उदयपुर संभाग सह प्रभारी डॉक्टर जाहिदा शबनम ने अपने निंबाहेड़ा दौरे के दौरान चेतक इंटरप्राइजेज लिमिटेड एवं यूबी ग्रुप द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शिरकत कर कम्पनी के डायरेक्टर मनोहर लाल जी आंजना एवं पूरण जी आंजना से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की।

जनता मैदान का किया निरीक्षण

उदयपुर संभाग सहप्रभारी डॉक्टर जाहिदा शबनम ने अपने निंबाहेड़ा दौरे के दौरान सहकारिता मंत्री उदय लाल जी आंजना द्वारा निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त कर उनकी प्रशंसा की एवं उनके निर्देशन में नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा विकसित किए गए जनता मैदान को देखने की इच्छा जताई इस पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष पूरण जी आंजना ने डॉ जाहिदा शबनम को जनता मैदान का निरीक्षण करवाते हुए वहां करवाए विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि निंबाहेड़ा फुटबॉल प्रेमी जनता और फुटबॉल खिलाड़ियों की लंबे समय की मांग को पूरा करते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल जी आंजना के निर्देश पर नगरपालिका निंबाहेड़ा द्वारा शहर के हृदय स्थल में स्थित जनता मैदान का कायाकल्प किया गया शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक सहित उदय खेल महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र में खेलों के प्रति बढ़ती रुचि को प्रोत्साहन देने के लिए खेल सुविधाओं के विकास के लक्ष्य को लेकर जनता मैदान पर रात्रिकालीन फुटबॉल मैचों के आयोजन हेतु अत्याधुनिक फ्लड लाइट सिस्टम की स्थापना की गई इस हेतु 4 फ्लड लाइट टावर की स्थापना की गई। साथ ही मैदान की घास को सुरक्षा की दृष्टि से पूरे घास मैदान को कवर करते हुए फेंसिंग करवाई गई है और और जिला फुटबाल संघ का कार्यालय भी निर्मित किया गया है ताकि फुटबॉल गतिविधियों का संचालन सुचारु रूप से संचालित हो सके।डॉक्टर शबनम ने पूरे मैदान में घूम कर अवलोकन किया और सभी विकास कार्यों की प्रशंसा की।इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नुसरत खान, डी.एफ.ऐ.सेक्रेटरी फैसल खान,पार्षद जावेद खान,जॉइंट सेक्रेटरी इफ्तेखार अहमद, उदय एकेडमी के रफीक खान,आबिद खान ठेकेदार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles