-12.2 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

सहकारिता मंत्री आंजना हुए वार्ड नं,39 आर, के, कॉलोनी वासियों से रूबरू, आमजन के सुने अभाव अभियोग

नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंच क्षेत्र में अच्छी वर्षा एवम् खुशहाली की कामना की वार्डवासियो ने मंत्री आंजना की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र

निम्बाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल जी आंजना साहब द्वारा मंगलवार को नगर के वार्ड 39 का औचक निरीक्षण कर वार्डवासियों के बीच पहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री आंजना ने आर, के, कॉलोनी निवासियों, वार्डवासियों व आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं मौके पर ही मौजूद पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा एवम् अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिये। उक्त वार्ड क्षेत्र के निवासियों से मूलभूत सुविधाओं में सुधार करने हेतु सुझाव जानकर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा एवं मनोनित पार्षद ओमप्रकाश बाहेती को उसी अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही वार्ड नंबर 39 के कृष्णा नगरवासियों ने भी विभिन्न मांगे सहकारिता मंत्री आंजना के समक्ष रखी जिसका मौके पर ही निवारण सुनिश्चित किया गया।

वार्डवासियों से मिलकर मुलभुत सुविधाओं जैसें पेयजल, साफ सफाई, कचरा संग्रहण, रोड लाइट, विभिन्न पेंशन योजनाओं, प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बनाये जा रहे पट्टों सहित पालिका के अन्र्तगत आने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार जाने एवं वार्ड में किये जा सकने वाले निर्माण कार्यो पर भी नागरिकों की राय ली। इस दौरान नागरिकों ने मंत्री आंजना एवं नगरपालिका द्वारा करवाए गए विकास कार्यो की प्रगति एवं गुणवत्ता को सतोंषजनक बताया।

मंत्री आंजना ने नागरिकों से वार्ड सहित शहरी क्षेत्र में आवश्यक निर्माण एवं विकास कार्यो पर अपने सुझाव देने का निवेदन किया, साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष, पार्षदों एवं अधिकारियों को जनभावना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये। प्रारम्भ में सहकारिता मंत्री आंजना के आर.के. कॉलोनी पहुचने पर वार्ड वासी एवं गणमान्यजनों द्वारा उपन्ना ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। सहकारिता मंत्री आंजना ने आर.के. कॉलोनी में यहां स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंच क्षेत्र में अच्छी वर्षा एवम् खुशहाली की कामना की। आर.के. कॉलोनी के पास स्थित ब्रह्मकुमारी प्रजापति आश्रम की शिवाली दीदी ने सहकारिता मंत्री आंजना की रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मंत्री आंजना ने वार्ड नंबर 39 के निवासी विजय सिंह सिंघवी को पट्टा भी सौंपा। ज्ञातव्य हो कि आर.के. कॉलोनी कोलोनाइजर द्वारा सोसाइटी एक्ट के तहत विकसित की गई थी जिससे मकान मालिकों के पास स्वयं के मकान का पट्टा नहीं था परंतु राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान में धारा 69क के तहत दी गई छूट के आधार पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर निंबाहेड़ा नगर पालिका ने सभी मकान धारकों को पृथक पट्टा लेने हेतु प्रोत्साहित किया जिसका परिणाम है कि आर.के. कॉलोनी के सभी मकान मालिकों के पास अब स्वयं के मकान का पट्टा है।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, पंचायत समिति सदस्य व मण्डल अध्यक्ष पिंकेश जैन, पार्षद राजेश सांड, जावेद खान, शमशु कमर मंसूरी, माणकलाल साहू, शिवलाल भराडिया, किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, मंगल भरडिया, आर के कॉलोनी निवासी रामलाल बैरवा, डूंगरसिंह राजपूत, शंभूसिंह राजपूत, नरेंद्र वैष्णव, अतुलेश राजोरा, सुंदर सिंह बक्षी, ओम तेली, सिद्धराज सिंह गोखरू, सुनील मराठा, राजेंद्र टांक, गोपाल शर्मा, सुनील अग्रवाल, पंकज शर्मा, सागर मल विरानी, श्यामलाल लुहार, करणसिंह चौहान, रमेश चंद्र सोमानी, सतीश चौधरी, इंद्रमल जीवनानी, भेरूलाल शर्मा, रेखा राम चौधरी, कुंजबिहारी रायपुरिया, ब्रजबिहारी रायपुरिया, सुभाष नागोरी, रमेश चंद्र अग्रवाल, सूरजमल तानन, प्रदीप लड्डा, लालचंद केवलानी, प्रभास शर्मा, ललित मनशानी, अनिल सिंघवी, महेंद्र लालवानी, गीतादेवी राय, सीता देवी बैरवा, इंद्र कुमावत, राजश्री गहलोत, कांटा देवी मिश्रा, सुंदरदेवी सनाडिया, मोहिनीदेवी प्रजापत, कृष्ण नगर निवासी सलीम खा मेव, शमीम बी, शबाना खान, गीता सांखला, परवीन बी, रफीक खान, देवीलाल तेली सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles