8 C
Innichen
Friday, August 29, 2025

असंगठित कृषि श्रमिकों की उन्नति सबकी जिम्मेदारी: सांसद चौधरी

पाली। आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड द्वारा एकीकृत ग्रामीण विकास परियोजना कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन ग्राम जवड़िया में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि असंगठित कृषि श्रमिकों की उन्नति हम सभी की जिम्मेदारी है। हमारा देश कृषि प्रधान है और हमारी अर्थव्यवथा को मजबूती देने में किसान वर्ग प्रमुख भूमिका निभाता है।

ऐसे में उनको भी समयानुसार आधुनिक तकनीकों से जोड़कर आर्थिक संबलता बढ़ाने में सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आनंद राठी एवं उनकी संस्था पाली सहित राजस्थान के गांवों में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में तन-मन-धन से अपनी सेवाएं दे रही है, जो कि सराहनीय है। इस अवसर पर आंनद राठी ने कहा कि गौशालाओं के माध्यम से देशी गायों को समर्थ बनाना है।

गौ-मूत्र, वर्मी कॉम्पोज और गोबर से निर्मित विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन कर किसानों एवं इससे जुड़े लोगों को हम स्वावलम्बी बनाकर आत्मनिर्भर बना सकते हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को खेती के साथ-साथ विभिन्न पेड़-पौधों जैसे आंवला, नींबू, करोंदा व गूंदे फलदार वृक्ष लगाने, खेततलाई द्वारा खेती को सिंचित करने, कुओं का जलस्तर बढ़ाने, मृदा एवं जल जांच के लिए चल रही परियाजनों पर प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केन्द्र के महेन्द्र चौधरी ने किसानों को आमदानी बढ़ाने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया।

प्रारंभ में अंबूजा सीमेंट फाउंडेशन के जनरल मैनेजर (ग्रामीण विकास) मनोज अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल सुमन फॉर्म हाउस में चल रही परियोजनाओं तथा भविष्य में किए जाने वाले ग्रामीण विकास कार्यक्रमों से अवगत कराया। किसान भंवर सिंह और अमृतलाल सीरवी ने परियोजनाओं से हुए लाभों के बारे में बताया। गिराड़ा सरपंच मंगलाराम मीणा ने सांसद चौधरी, आनंद राठी के सहयोग को सराहा। कार्यक्रम में आनंद राठी आईटी प्रा.लि. के कार्यकारी अध्यक्ष आरके पुरोहित, मैनेजर प्रदीप सिंह राठौड़, प्रशांत रंगा, गब्बरसिंह एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सीएसआर एवं पीआर सलाहकार तेज बहादुर माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles