निम्बाहेड़ा : निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र को खुशहाल एवं विकसित बनाना मंत्री उदयलाल आंजना की प्रथम प्राथमिकता है और इस लक्ष्य को पूरा करने में उनके द्वारा कोई कसर नही रखी जा रही है। सहकारिता मंत्री आंजना ने गत विधानसभा चुनाव में सच होंगे सपने, पूरे होंगे वादे का नारा दिया था जिसे वह शब्दशह साकार करते नजर आ रहे हैं। विकास कार्यो को जनता को समर्पित करने की श्रृंखला में एक कमद ओर बढ़ाते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के करकमलों से रविवार को निंबाहेड़ा उपखण्ड की ग्राम पंचायत फलवा, अरनिया जोशी, टाई, सतखंडा एवं उखलिया में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 35 करोड़ रू की राशि से निर्माण हुए विकास कार्यो का भव्य लोकार्पण एवं नवीन प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस दौरान मंत्री आंजना ने लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य किये जा रहे है तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गो को तक पहुचाने के लिए संकल्पबंध है।
ग्राम पंचायत फलवा में 11 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह हुआ आयोजित
राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में रविवार को उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत फलवा में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 11 करोड़ की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित। ग्राम पंचायत फलवा में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना के ग्राम फलवा में पहुचने पर सरपंच भोपराज टांक के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा वाहन रेली निकालकर आतीशबाजी कर जेसीबी द्वारा पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन कर लोकार्पण समारोह स्थल लाया गया। तत्पश्चात मंत्री आंजना ने 11 करोड़ की राशि से निर्माण हुए विभिन्न विकास कार्यो की ग्राम पंचायत फलवा वासियों को सौगात देकर उन कार्यो का लोकार्पण किया। जिसके अन्तर्गत शिक्षा क्षेत्र में फलवा में 86.20 लाख रू की लागत से रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, भौतिकी विज्ञान प्रयोगशाला व पुस्तकालय निर्माण कार्य। राउमावि फलवा में विज्ञान बायलोजी संकाय की स्वीकृति। रा.उ.प्रा.वि. धनोरा को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्न्त किया गया।गांव धनोरा में 158.73 लाख रू की लागत से हैण्डपम्प से पाइप्ड योजना में बदलने का कार्य। इस योजना में पानी की बड़ी टंकी का निर्माण करवाकर ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना है। गांव पालड़ी में 1.05 लाख रू की लागत से हेण्डपंप खनन कार्य। अलसीगढ़ बालाजी मन्दिर के पास 1.05 लाख रू की लागत से हेण्डपंप खनन कार्य। विधायक मद अन्तर्गत 35 लाख रू की लागत से विभिन्न स्थानों पर खुला बरामदा निर्माण। गांव धनोरा में 8 लाख रू की लागत से उपस्वास्थ्य केन्द्र पर हेल्थ वेलनेस सेन्टर का भवन निर्माण, ग्राम पंचायत एवं सीएसआर मद से निर्माण हुए विकास कार्यो का लोकार्पण कर जनसमर्पित किया
ग्राम पंचायत अरनिया जोशी में 5 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह हुआ आयोजित
इसी क्रम में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में रविवार को उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरनिया जोशी में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 5 करोड़ की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित। ग्राम पंचायत अरनिया जोशी में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना के ग्राम अरनिया जोशी में पहुचने पर सरपंच गजेन्द्र पालीवाल के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा स्वागत अभिनंदन कर लोकार्पण समारोह पहुचे। तत्पश्चात मंत्री आंजना ने 5 करोड़ की राशि से निर्माण हुए विभिन्न विकास कार्यो की ग्राम पंचायत अरनिया जोशी को सौगात देकर उन कार्यो का लोकार्पण किया। जिसके अन्तर्गत सार्वजनिक क्षेत्र में कृपाराम जी की खेड़ी से फुटवाड तक 45 लाख रू की लागत से 1 किमी डामर सडक निर्माण कार्य अरनिया पालीवाल से कृपाराम जी की खेड़ी तक 60 लाख रू की लागत से 1.5 किमी ड़ामर सड़क निर्माण। गांव अरनिया जोशी में 50 लाख रू की लागत से खेल स्टेड़ियम का निर्माण कार्य। शिक्षा क्षेत्र के अन्तर्गत 58 लाख रू की लागत से प्रार्थना सभा हेतु डोम एवं कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण। पीएचइडी विभाग में 185 लाख रू की लागत से पीएण्डटी से पाइप्ड योजना में बदलने एवं हेंण्डपंप खनन कार्य। विधायक मद से 15 लाख रू की लागत से विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक एवं खुला बरामदा निर्माण। चिकित्सा के क्षेत्र में गांव अरनिया जोशी के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर 8 लाख रू की लागत से हैल्थ वेलनेस सेन्टर के भवन का निर्माण एवं ग्राम पंचायत द्वारा करवाये विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनसमर्पित किया
ग्राम पंचायत टाई में 12 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह हुआ आयोजित
इसी क्रम में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में रविवार को उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत टाई में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 12 करोड़ की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना के ग्राम टाई में पहुचने पर सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा स्वागत अभिनंदन कर लोकार्पण समारोह पहुचे। तत्पश्चात मंत्री आंजना ने 12 करोड़ की राशि से निर्माण हुए विभिन्न विकास कार्यो की ग्राम पंचायत टाई को सौगात देकर उन कार्यो का लोकार्पण किया। जिसके अन्तर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत एमडीआर-209 गिलुण्ड़ से भाटीयो का खेड़ा- नवाबपुरा- मोहम्मदपुरा- पेमदिया खेड़ा चरलिया नागथून म.प्र.सीमा तक 990 लाख रू की लागत से 15 किमी. सड़क चैड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य। टाई – मोहम्म्दपुरा से नवाबपुरा 31.50 लाख रू की लागत से 3 किमी सड़क का निर्माण कार्य। सरथल से उखलिया तक 50 लाख रू की लागत से 1.40 किमी सड़क का निर्माण कार्य। शिक्षा क्षेत्र मे 82.39 लाख रू की लागत से ग्राम पेमदिया खेड़ी, नवाबपुरा, सरथल, मोहम्मदपुरा, टाई में कक्षा-कक्ष निर्माण, प्रार्थना सभा हेतु डोम निर्माण, पुस्तकालय(ज्ञानकेन्द्र) का निर्माण एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाबपुरा से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत। विधायक मद के अन्तर्गत 37 लाख रू की लागत से विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक भवन, टीनषेड, खुला बरामदा एवं बाउन्ड्रीवाल निर्माण। टाई उपस्वास्थ्य केन्द्र पर 8 लाख रू की लागत से हैल्थ वेलनेस सेन्टर का निर्माण। पीएचइडी योजनान्तर्गत 11 लाख रू की लागत से सोलर पनघट लगाने एवं हेंण्डपंप खनन कार्य सहित ग्राम पंचायत द्वारा करवाये विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनसमर्पित किया
ग्राम पंचायत सतखंडा में 6 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह हुआ आयोजित
इसी क्रम में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में रविवार को उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतखंडा में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 6 करोड़ की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना के ग्राम सतखडा में पहुचने पर ग्रामवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात मंत्री अंाजना ने 6 करोड़ की राशि से निर्माण हुए विभिन्न विकास कार्यो की ग्राम पंचायत सतखंडा को सौगात देकर उन कार्यो का लोकार्पण किया।जिसमें गांव सतखंडा से बंजारो का खेड़ा तक 39.52 लाख रू की लागत से 1.50 किमी सड़क का निर्माण कार्य। सतखंडा से सीताराम जी का खेड़ा तक 3 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य। शिक्षा क्षेत्र में 23 लाख रू की लागत से राजकीय विद्यालयों में चारदीवारी एवं भवन मरम्मत कार्य। पीएचइडी विभाग के अन्तर्गत 30 लाख रू की लागत से आरओ प्लांट स्थापना एवं हेण्डपंप खनन कार्य। विधायक मद के अन्तर्गत सीसी कार्य, चिकित्सा क्षेत्र में गांव सतखंडा में 211 लाख रू की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण। सतखंडा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर 9 लाख रू की लागत से 6 बेडेड वार्ड का निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनसमर्पित किया।
ग्राम पंचायत उंखलिया में 1 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह हुआ आयोजित
इसी क्रम में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में रविवार को उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत उॅखलिया में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 1 करोड़ की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना के ग्राम उखलिया में पहुचने पर ग्रामवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात मंत्री अंाजना ने 1 करोड़ की राशि से निर्माण हुए विभिन्न विकास कार्यो की ग्राम पंचायत उंखलिया को सौगात देकर उन कार्यो का लोकार्पण किया। गांव उॅखलिया से सरथल तक 50 लाख रू की लागत से 1.40 किमी सड़क निर्माण कार्य। शिक्षा क्षेत्र में 69 लाख रू की लागत से उखलिया एवं फाचर सोलंकी राजकीय विद्यालयों में अति. कक्षा-कक्ष निर्माण, पुस्तकालय (ज्ञानकेन्द्र), कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण। विधायक मद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थानों पर 13 लाख रू की लागत से खुला बरामदा निर्माण। उप स्वास्थ्य केन्द्र पर 8 लाख रू की लागत से हैल्थ वेलनेस केन्द्र का भवन निर्माण कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनसमर्पित किया।