18 C
Innichen
Saturday, August 30, 2025

आंजना ने निभाया सच होंगे सपने, पूरे होंगे वादे का चुनावी नाराविधानसभा क्षेत्र में बह रही विकास की गंगा, खुशहाल हुआ निंबाहेड़ा, विकसित हुई छोटीसादड़ी

ग्राम पंचायत बडोली माधोसिंह में 14 करोड़, कारूण्डा में 5.43 करोड़, जावदा में 5.50 करोड़ एवं मांगरोल में 2.50 करोड़ रू की लागत से हुए महत्वपूर्ण विकास कार्यो का आंजना ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास लोकार्पणों की श्रंखला में सहकारिता क्षेत्र में नवीन गोदाम निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खेल स्टेडियम, सड़कों, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला, प्रार्थना स्थल, सामुदायिक भवन, सहित पेयजल योजनाएं प्रमुख कार्यो का आंजना ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

निम्बाहेड़ा : निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र को खुशहाल एवं विकसित बनाना मंत्री उदयलाल आंजना की प्रथम प्राथमिकता है और इस लक्ष्य को पूरा करने में उनके द्वारा कोई कसर नही रखी जा रही है। सहकारिता मंत्री आंजना ने गत विधानसभा चुनाव में सच होंगे सपने, पूरे होंगे वादे का नारा दिया था जिसे वह शब्दशह साकार करते नजर आ रहे हैं। विकास कार्यो को जनता को समर्पित करने की श्रृंखला में एक कमद ओर बढ़ाते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के करकमलों से गुरूवार को निंबाहेड़ा उपखण्ड की ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह, जावदा, कारूण्डा एवं जावदा में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 27.43 करोड़ रू की राशि से अधिक विकास कार्यो का भव्य लोकार्पण एवं नवीन प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस दौरान मंत्री आंजना ने लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य किये जा रहे है तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गो को तक पहुचाने के लिए संकल्पबंध है।

ग्राम पंचायत कारूण्डा में 5.43 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह हुआ आयोजित

राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कारूण्डा में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 5.43 करोड़ की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने की तथा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, पूर्व सरपंच गोपाललाल जाट एवं मण्डल अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सिंह सोलंकी, विक्रम अहिर विशिष्ट अतिथि थे। ग्राम पंचायत कारूण्डा में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना पहुचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन कर लोकार्पण समारोह स्थल लाया गया। तत्पश्चात मंत्री आंजना ने 5.43 करोड़ की राशि से निर्माण हुए विभिन्न विकास कार्यो की ग्राम पंचायत कारूण्डा वासियों को सौगात देकर उन कार्यो का लोकार्पण किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग में कारूण्ड़ा में 50 लाख रू की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण।

कारूण्डा – पायरी से साण्ड़ तक 49.88 लाख रू की लागत से 4.75 किमी निर्माण। शिक्षा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेरगढ़ में स्वीकृत नवीन प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण कार्य लागत 53.95 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय साण्ड में स्वीकृत कला एवं संस्कृति हाॅल निर्माण कार्य लागत 36 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक पायरी में 1 अति. कक्षा – कक्ष निर्माण कार्य लागत 12.10 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक पायरी में 1 प्रयोगशाला कक्ष, 1 पुस्तकालय कक्ष, 1 आर्ट एण्ड क्राफ्ट कक्ष व 1 कम्प्यूटर कक्ष निर्माण कार्य लागत 43.85 लाख का, जे.के. सीमेन्ट वक्र्स के सहयोग से बागरिया बस्ती से वरदीचंद जी जाट के घर तक सीसी मय नाली निर्माण कार्य लागत 50 लाख, वंडर सीमेन्ट के सहयोग से वरदीचंद जी के घर से पुरूषोत्तम जी सक्सेना के घर तक सीसी मय नाली निर्माण कार्य लागत 35 लाख का, जे.के. सीमेन्ट वक्र्स के सहयोग से सरस दुग्ध डेयरी भवन का निर्माण कार्य लागत 16 लाख, जे.के. सीमेन्ट वक्र्स के सहयोग से ब्रदीलाल जी सुथार के घर से रतन जी टांक के घर तक सीसी मय नाली निर्माण कार्य लागत 25 लाख, ग्राम पायरी में जे.के. सीमेन्ट वक्र्स के सहयोग से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 16 लाख का, ग्राम पंचायत कारूण्डा में वंडर सीमेन्ट के सहयोग से जटिया मोहल्ले में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कारूण्डा में 9 लाख रू की लागत से किसान सेवा केन्द्र सहविलेज नाॅलेज सेन्टर का निर्माण कार्य, ग्राम पायरी में विधायक मद से रामदेव जी मन्दिर के पास 4 लाख रू, ग्राम सांड में विधायक मद से 10 लाख रू की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कारूण्डा में 12 लाख रू की लागत से ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवीन गोदाम निर्माण कार्य ग्राम पायरी में 8 लाख रू की लागत से उपस्वास्थ्य केन्द्र पर हैल्थ वेलनेस सेन्टर भवन निर्माण कार्य का अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मांगरोल 33/11 केवी जीएसएस कारूण्डा पर 62.05 लाख रू की लागत से 5.0 एमवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजनान्तर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र पायरी का लोकार्पण, मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत कारूण्डा में नवीन राजकीय संस्कृत महाविद्यालय का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनसमर्पित किया।

ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में 14 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह हुआ आयोजित

राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 14 करोड़ की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित। ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में पहुचने पर स्थानिय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन कर लोकार्पण समारोह स्थल लाया गया। तत्पश्चात मंत्री आंजना ने 14 करोड़ की राशि से निर्माण हुए विभिन्न विकास कार्यो की ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिह वासियों को सौगात देकर उन कार्यो का लोकार्पण किया।

जिसके अन्तर्गत एनएच 79-बडोली माधोसिंह से लसड़ावन तक 614.05 लाख रू की लागत से सड़क निर्माण कार्य। बड़ोली माधोसिंह लसड़ावन सड़क पर 40 लाख रू की लागत से पूलिया मरम्मत कार्य। शिक्षा के क्षेत्र में राउमावि बड़ोलीमाधोसिंह में 44.85 लाख रू की लागत से 1 प्रयोगशाला कक्ष, 1 पुस्तकालय कक्ष, 1 आर्ट एण्ड क्राफ्ट कक्ष व 1 कम्प्यूटर कक्ष निर्माण। राउमावि बड़ोलीमाधोसिंह में 97 लाख रू की लागत से 4 अति. कक्षा कक्ष निर्माण कार्य व हेण्डवाॅश युनिट, स्टाॅफ शौचालय निर्माण एवं विद्यालय सुदृढ़ीकरण कार्य व बास्केटबाॅल कोर्ट निर्माण कार्य। राउप्रावि सांगरिया में 99.59 लाख रू की लागत से खेल मैदान विकास कार्य (क्रिकेट ग्राण्ड, शौचालय निर्माण,ट्युबवेल एवं पानी की टंकी निर्माण कार्य व हेण्डवाॅश युनिट एवं शौचालय निर्माण कार्य व भवन मरम्मत कार्य। विधायक मद से गांव भट्ट कोटड़ी में 3 लाख रू की लागत से भील मोहल्ले में जीएलआर पानी की टंकी निर्माण कार्य। गांव बड़ोली माधोसिंह में 2.5 लाख रू की लागत से महिला स्नानघर निर्माण कार्य। गांव बड़ोली माधोसिंह में 5 लाख रू की लागत से मोक्षधाम में बेठने की व्यवस्था के लिए खुला बरामदा निर्माण। गांव बड़ोली माधोसिंह में 5 लाख रू की लागत से नयी आबादी में माताजी के मन्दिर के पास खुला बरामदा निर्माण। गांव बड़ोली माधोसिंह में 5 लाख रू की लागत से राजीव गांधी पार्क का नवीनीकरण। गांव बोराखेड़ी में 7 लाख रू की लागत से भंवर जी बासा के घर से सुरजमल जी के बाडे तक सीसी कार्य। चिकित्सा के क्षेत्र में गांव बड़ोली माधोसिंह के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर 8 लाख रू की लागत से हैल्थ वेलनेस सेन्टर का भवन निर्माण ग्राम पंचायत एवं सीएसआर मद से निर्माण हुए विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनसमर्पित किया।

ग्राम पंचायत जावदा में 5.50 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह हुआ आयोजित

राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जावदा में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 5.50 करोड़ की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित। ग्राम पंचायत मांगरोल में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना पहुचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन कर लोकार्पण समारोह स्थल लाया गया। तत्पश्चात मंत्री आंजना ने 5.43 करोड़ की राशि से निर्माण हुए विभिन्न विकास कार्यो की ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिह वासियों को सौगात देकर उन कार्यो का लोकार्पण किया। ा। जिसके अन्तर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग में ऊंचा से बिरियाखेड़ी तक 90 लाख रू की लागत से 1 किमी सड़क का निर्माण। वैदिक विश्व विद्यालय से जावदा तक 80 लाख रू की लागत से 1.50 किमी सड़क निर्माण।एमडीआर-11 ए से उंचा तक 31.50 लाख रू की लागत से 3 किमी सड़क का निर्माण। एमडीआर-11ए से जावदा तक 25 लाख रू की लागत से 1.40 किमी सड़क का निर्माण। शिक्षा क्षेत्र में राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय द्वितीय में 61.85 लाख रू की लागत से नवीन भवन का निर्माण। राउमावि जावदा में 92़.17 लाख रू की लागत से नवीन विज्ञान संकाय निर्माण कार्य- 2 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, 3 प्रयोगशाला निर्माण कार्य । राप्रावि भेमली में 5 लाख रू की लागत से विशेष मरम्मत कार्य। राप्रावि जावदा में 40.47 लाख रू की लागत से 2 अति. कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य व चारदीवारी निर्माण कार्य।

राउमावि जावदा में 21.57 लाख रू की लागत से 2 अति. कक्षा – कक्ष निर्माण कार्य। राउप्रावि धीनवा में 67.76 लाख रू की लागत से 2 अति. कक्षा-कक्ष निर्माण, शौचालय निर्माण एवं टयुबवेल निर्माण कार्य व भवन मरम्मत एवं हेण्डवाॅश युनिट कार्य व चारदीवारी निर्माण कार्य। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धीनवा में 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण। राउप्रावि उंचा में 29.47 लाख रू की लागत से 2 अति. कक्षा कक्ष मय बरामदा, षौचालय एवं भवन मरम्मत कार्य। राउमावि जावदा में 5 लाख रू की लागत से ज्ञानकेन्द्र का निर्माण। विधायक मद से गांव उंचा में 3 लाख रू की लागत से गमेती मोहल्ले में सीसी रोड़ मय नाली निर्माण कार्य, गांव उंचा में 3 लाख रू की लागत से मस्जिद वाले मोहल्ले में सीसी रोड़ मय नाली निर्माण कार्य। चिकित्सा के क्षेत्र में जावदा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर 8 लाख रू की लागत से हेल्थ वेलनेस सेनटर का भवन निर्माण। ग्राम धीनवा बंजारा बस्ती में खेतान कम्पनी के सहयोग से 7.97 लाख रू की लागत से मोक्षधाम में की बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य , ग्राम धीनवा में खेतान कम्पनी के सहयोग से 8.91 लाख रू की लागत से मोक्षधाम में टीनशेड का निर्माण एवं मैन गेट का कार्य, ग्राम जावदा में खेतान कम्पनी के सहयोग से 7 लाख रू की लागत से पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम धीनवा में खेतान कम्पनी के सहयोग से 11.66 लाख रू की लागत से श्मशान में बेठक हाॅल निर्माण कार्य ग्राम धीनवा में खेतान कम्पनी के सहयोग से 8.32 लाख रू की लागत से श्मशान की बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य, ग्राम जावदा में 7 लाख रू की लागत से धाकड़ समाज मन्दिर से निर्भयराम जी धाकड़ के घर से सीसी सड़क मय नाली निर्माण कार्य, ग्राम धीनवा में 8 लाख रू की लागत से मुख्य सड़क से बच्चु बा की ढ़ाणी तक सीसी सड़क मय नाली निर्माण जावदा में 12 लाख रू की लागत से ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवीन गोदाम निर्माण कार्य का

ग्राम पंचायत मांगरोल में 2.50 करोड़ रू से अधिक राशि के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह हुआ आयोजित

राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगरोल में विभिन्न मदों के अन्तर्गत 2.50 करोड़ की लागत से विकास कार्यो का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित। ग्राम पंचायत मांगरोल में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री आंजना पहुचने पर ग्राम पंचायत सरपंच गोपाल रूल के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन कर लोकार्पण समारोह स्थल लाया गया। तत्पश्चात मंत्री आंजना ने 2.50 करोड़ की राशि से निर्माण हुए विभिन्न विकास कार्यो की ग्राम पंचायत मांगरोल वासियों को सौगात देकर उन कार्यो का लोकार्पण किया। जिसके अन्तर्गत मांगरोल – अरनोदा रोड से बड़ोली घाटा तक 55 लाख रू की लागत से 4 किमी सड़क निर्माण। मांगरोल – अरनोदा तक 195.84 लाख रू की लागत से 6.15 किमी सड़क निर्माण। नएच-79 किमी. 203 से मुरलिया तक 10.50 लाख रू की लागत से 1 किमी सड़क का निर्माण। शिक्षा क्षेत्र में राउप्रावि मांगरोल में 18 लाख रू की लागत से 2 अति. कक्षा – कक्ष निर्माण कार्य।

राउप्रावि मुरलिया में 82 लाख रू की लागत से 2 अति. कक्षा-कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्था एवं बालक-बालिका शौचालय निर्माण कार्य व भवन मरम्मत कार्य व चारदीवारी उंचाईकरण एवं बास्केटबाॅल कोर्ट निर्माण कार्य। राउमावि मांगरोल में 63.53 लाख रू की लागत से कला एवं संस्कृति हाॅल निर्माण कार्य व 2 अति. कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य व पेयजल व्यवस्था। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मांगरोल में 22 लाख रू की लागत से 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा कार्य स्वीकृत। राप्रावि मांगरोल में 11.45 लाख रू की लागत से भवन मरम्मत एवं षौचालय निर्माण। विधायक मद से गांव मांगरोल में 4 लाख रू की लागत से श्‍मसान में टीनषेड मय भट्टी निर्माण कार्य। गांव मांगरोल में 3 लाख रू की लागत से रेलवे स्‍टेशन रोड़ आंगनवाड़ी के पास महिला स्नानघर निर्माण। गांव मांगरोल में 5 लाख रू की लागत से गायरी मोहल्ले में खुला बरामदा निर्माण। गांव मांगरोल में 8 लाख रू की लागत से ईदगाह की बाउण्ड्रीवाल। गांव लालुखेड़ा में 4 लाख रू की लागत से शमसान में टीन शैड मय भट्टी निर्माण कार्य। गांव मांगरोल में 10 लाख रू की लागत से निर्माणाधीन खेल मैदान में मिनी स्टेडियम, लाईट एवं चेंजरूम निर्माण कार्य। गांव मांगरोल में 5 लाख रू की लागत से गणेश चैक के पास खुला बरामदा। चिकित्सा के क्षेत्र में मांगरोल उपस्वास्थ्य केन्द्र पर 8 लाख रू की लागत से हैल्थ वेलनेस सेन्टर भवन का निर्माण। मांगरोल उपस्वास्थ्य केन्द्र पर 9 लाख रू की लागत से 6 बेडेड वार्ड का निर्माण सहित ग्राम पंचायत एवं सीएसआर मद से हुए विभिन्न विकास लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनसमर्पित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles