-9.3 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

बालिका वर्ग स्टेट चैंपियनशिप में चित्तौड़गढ़ बना पहली बार चैंपियन

निंबाहेड़ा/बारा में संपन्न हुई राज्य स्तरीय 67वीं फुटबॉल प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले की बालिका टीम ने अजमेर की बेहद मजबूत टीम को ट्राई ब्रेकर 3- 2 स्कोर से हराकर पहली बार स्टेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। बालिका टीम के प्रथम बार स्टेट चैंपियनशिप विजय होने पर जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना ने बालिका टीम को, प्रशिक्षकों को,बालिकाओं के परिजनों को एवं समस्त खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दी।

पूरी प्रतियोगिता के दौरान चित्तौड़गढ़ के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा जिसमें मुख्यतःनिंबाहेड़ा की खिलाड़ी थी गोल कीपर के रूप में सुश्री निकिता अहीर ने शानदार खेलते हुए लगातार दो मेचो में पेनल्टी स्ट्रोक ट्राई ब्रेकर में टीम को विजय दिलाई तथा मिडफील्ड में संजना अहीर एवं फारवर्ड के रूप में शिवानी का बेहतरीन प्रदर्शन रहा जिसके परिणाम स्वरूप पहली बार बालिका वर्ग में चित्तौड़ स्टेट चैंपियन बना।

इस प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल निंबाहेड़ा से निकिता अहीर संजना अहीर पूनम शर्मा और श्रेया दुबे ने टीम में खिलाड़ी के रूप में अपना योगदान दिया तथा विशेष प्रशिक्षक के रूप में श्री सुरेश जी नायक एवं सोहन जी भाटी ने टीम के साथ रहकर तकनीकी रूप से सबलन दिया टीम मैनेजर के रूप में श्री पूरण राज सिंह जाला तथा प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती मंजू बालोटिया तथा टीम प्रभारी के रूप में श्रीमती मंजू तेली ने टूर्नामेंट में सभी बच्चियों का उत्साह वर्धन कर ध्यान रखा जिससे चित्तौड़गढ़ बालिका वर्ग में पहली बार चैंपियन टीम के रूप में उभरा इन बच्चियों का प्रशिक्षण कैंप स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल निंबाहेड़ा में हुआ तथा इस दौरान इन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ तकनीक से अवगत कराकर राज्य स्तरीय टीम में भेजा गया जिस हेतु श्रीमान पूरण जी आंजना अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ द्वारा किट प्रदान की गई तथा उत्साहवर्धन किया गया उनके साथ ही नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमान सुभाष जी शारदा एवं जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष श्री मनोज जी पारख एवं सचिव श्री फैसल खान भी टीम का उत्साहवर्धन करने पहुंचे थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles