8 C
Innichen
Saturday, August 30, 2025

सहकारिता मंत्री आंजना के करकमलों से नगरपालिका के सहयोग एवं महावीर इंटरनेशनल के सौजन्य से नवनिर्मित अहिंसा सर्कल का लोकार्पण संपन्न

निम्बाहेड़ा : नगरपालिका निम्बाहेड़ा के सहयोग एवं महावीर इंटरनेशनल के सौजन्य से निर्मित अहिंसा सर्कल का आज सोमवार को राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब के करकमलों से लोकार्पण संपन्न हुआ। अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत 2009 में महावीर इंटरनेशनल केंद्र निम्बाहेड़ा की प्रेरणा से अहिंसा सर्कल के निर्माण को अब लगभग 14 वर्ष हो चुके है जो रख रखाव के अभाव में जीर्णशीर्ण हो गया था।

उक्त सर्कल के सौन्दर्यीकरण नगरपालिका निम्बाहेड़ा एवं महावीर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया उक्त नवनिर्मित अहिंसा सर्कल का सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के करकमलों से लोकार्पण संपन्न हुआ, उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन ने की एवं नगरपालिका चेयरमैन सुभाषचन्द्र शारदा व संस्था की अंतर्राष्ट्रीय रीजनल सचिव वीरा सरोज ढेलावत के विशिष्ट आतिथ्य थे। इससे पूर्व मंत्री आंजना एवं अन्य अतिथियों के अहिंसा सर्किल पहुंचने पर महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारीयों द्वारा ओपरणा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय सचिव कमलेश ढेलावत, महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ जोन चेयरमैन चांदमल बोकडिया, जोन सचिव प्रवीण जैन, पूर्व जोन चेयरमैन रतन लाल मारू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, जिला आयोजना समिति सदस्य पार्षद मनोज पारख, युवक कांग्रेस विधानसभा पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, पिंकैश जैन, नितिन नागोरी, गोपाल नरेडी, महावीर इंटरनेशनल निम्बाहेड़ा के चेयरमैन आशीष बोडाना, केंद्र सचिव अनंत चपलोत, महावीर इंटरनेशनल केंद्र के वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल नागोता, रतन पोरवाल, ज्ञानचंद ढेलावत, सूर्यप्रकाश मालू, पीयूष शारदा, रवि मोदी, विकास पटवारी, गोपाल सोनी, विनीत रांका, सौरभ तोषनिवाल, नवीन ढेलावत, नितेश सिंघवी, दीपक सगरावत, प्रीतैश ध्रुपड, मनोज मेनारिया, कमलेश दुग्गड, भानु झंवर, विजय अग्रवाल, प्रदीप मारवाड़ी, प्रमोद मोदी, हर्षद बोडाना और जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य हरिसिंह बोडाना सुशील नागोरी, दिलीप पामेचा, अखिलेश जैन, महावीर पामेचा, कुलदीप नाहर अभिभाषक संघ अध्यक्ष रवि कुमावत, महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी चेयरपर्सेंन प्रीति खेरोदीया, सचिव प्रियंका नाहर, राजेश बोड़ाना, अजित जैन, आनंद सालेचा, मनोज चपलोत, मनोज सोनी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल, लक्ष्मणसिंह सोलंकी, मनोहर सिंह मीणा, रामगोपाल वैष्णव, निशांत गर्ग, दिलीप सिंह राठौड़, कालू कीर, मोती पुर्सवानी, चांदमल सोनावा, मोहनलाल एवम् शर्मा सहित बड़ी संख्या में कई वरिष्ठजन उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles