निंबाहेडा : नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा दशहरा प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला 2023 सफलता के शिखर पर पहुंचकर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। नगर पालिका द्वारा बनवाए गए मेले के ग्यारहवें दिन मीरा रंगमंच पर बालिकाओं एवं महिलाओं का शानदार गरबा डांडिया नाइट का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस बार पालिका द्वारा मेले की व्यवस्थाओं को और अधिक उच्च स्तरीय प्रबंध करने के फलस्वरुप प्रतिदिन हजारों की संख्या में मेलार्थियों ने पधार कर मेले का आनंद लिया।नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सभी जाति धर्मों के सैकड़ों मेलार्थियों ने पहुंचकर मेले में चार चाँद लगा दिए।मेलार्थियों ने मेला प्रांगण पर आयोजित कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया। मेला प्रांगण की धवल रोशनी एवं रंग बिरंगी विद्युत छटाएं आकर्षण का केन्द्र बनी। मेलावधि में मेला प्रांगण की सड़के मेलार्थियों से सरोबार रही।वहीं कपड़ा रेडिमेंट, होजरी, मनिहारी, फेंसी, चाट होटल, आईस्क्रीम सहित सभी मार्केटों में मेलार्थियों द्वारा जमकर की गई खरीददारी से दुकानदारों के चेहरे खिल उठे।
झूला मार्केट में झूलने के लिए मेलार्थियों की भीड़ उमड़ी।दूसरी तरफ बालकों ने मिक्की माउस पर उछल कूद करते हुए रेल, चकरी, झूले पर झूलकर खूब मनोरंजन किया एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का आंनद लिया।रामलीला मंच के समक्ष भी भक्त दर्शकों की उपस्थिति सराहनीय रही व मीरा रंगमंच पर आयोजित होने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों में मेलार्थी उमड़ पड़े। मशहूर बॉलीवुड कलाकार गोविंदा,फेमस कॉमेडियन एहसान कुरैशी, राजपाल यादव गायक व संगीतकार जोड़ी सचेत परंपरा आदि ने शानदार परफॉर्मेंस देकर हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया।दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। मीरा रंगमच आयोजित हुए सभी रंगारंग कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा।
दशहरा मेले से पालिका को कुल ₹74,49,279 की आय
राष्ट्रीय दशहरा मेला 2023 में नगरपालिका को कुल 74,49,279 रूपये की आय प्राप्त हुई है। यह चाट/जूस/आइसक्रीम/चाइनीज फास्ट फूड बाजार,कपड़ा बाजार की दुकानों,फैंसी-मनिहारी बाजार, ठेलागाड़ी सहित विभिन्न स्थानों से प्राप्त आय है। वहीं भव्य दशहरा मेला में निंबाहेड़ा सहित आसपास के गांव व शहरों से हज़ारों मेलार्थियों की पूरे मेलावधि में चहल पहल रहने से, वस्तुओं की खरीदारी करने से दुकानदारों को भी अच्छा लाभ प्राप्त हुआ।सभी दुकानदार प्रसन्नचित्त मुद्रा में नज़र आए। नगर पालिका के निवेदन पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा मेला एक दिन और बढ़ाए जाने से दुकानदार को अतिरिक्त लाभ मिला। बढ़े हुए दिन में पालिका द्वारा दुकानदारों से कोई अतिरिक्त शुल्क ना लेकर सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखा गया।
मेला अवधि में रहा सराहनीय योगदान
पुलिस उपअधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा एवं कोतवाली थाना सी.आई.सुमेर सिंह मीणा के निर्देशन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुरज कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मीयों व होमगार्ड्स के जवानों ने सम्पूर्ण मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। साथ ही सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने उनको पूरा पूरा सहयोग प्रदान किया।विद्युत विभाग के एक्सईएन पीसी बैरवा, एईएन विपिन सेन के निर्देशन में विद्युत कर्मचारियों ने पूरा मेला अवधि के दौरान विद्युत व्यवस्थाओं को सुचारू व निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए अपना अहम योगदान दिया।दशहरा मेला की सफलता के लिए नगर पालिका द्वारा सभी विभागों के अधिकारीयों,कर्मचारियों सहित आमजन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।पालिका सफाईकर्मियो का भी विशेष योगदान रहा।