-9.3 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने चिकित्सा शिविर तैयारियों को लेकर की आवश्यक बैठक, विभिन्न कमेटियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

निम्बाहेड़ा : हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी (रजि.) निम्बाहेड़ा एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग से पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवं पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के भतीजे स्व. हरीश जी आंजना की 14 वीं पुण्य तिथि एवं मातुश्री स्व.श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व.भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में दिनांक 25 दिसंबर सोमवार से डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर निम्बाहेड़ा में आयोजित किये जा रहे आठवें दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन के संदर्भ में रविवार को सुबह पेच एरिया परिसर पर शिविर को लेकर बनाई हुई विभिन्न कमेटियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

हरीश आंजना एजुकेशन सोसाइटी (रजि.) के सचिव जगन्नाथ सोलंकी सहित शिविर के लिए बनाई गई विभिन्न कमेटियों के सदस्यों ने शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर अपने आवश्यक सुझाव प्रदान किए। बैठक के उपरांत समस्त कमेटियों के सदस्यों के साथ पूर्व मंत्री आंजना ने शिविर स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया। बैठक में पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने शिविर से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर नगर के गणमान्य जनों,सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं कमेटी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की एवं सुझाव मांगे। बैठक में दिनांक 25 एवं 26 दिसंबर को रोगियों के पंजीयन, जांच,चिकित्सा परामर्श एवं आपरेशन के लिये भर्ती किये जाने वाले मरीजों के आवास,भोजन,दवाईयों एवं अन्य सुविधाओं के साथ ही शिविर के लिये आने वाले डाक्टर्स की टीम एवं नर्सिंग स्टॅाफ के भी भोजन,आवास आदि सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा कर इनकी रुप रेखा निर्धारित की गई।

पूर्व पी.एम.ओ एवं शिविर संयोजक डॉ. राजेंद्र गुप्ता ने बैठक में बताया की आगामी 25 एवं 26 दिसंबर को मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देने एवं जांच करने के बाद भर्ती की जावेगी तद्उपरान्त 27 एवं 28 दिसंबर को विभिन्न आपरेशन किये जाएंगे, जिला चिकित्सालय पी.एम.ओ एवं शिविर संयोजक डॉ.कमलेश बाबेल ने बताया कि शिविर में सेवाएं देने वाली डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम निम्बाहेड़ा पधार चुकी है एवं सुबह 9 बजे से से प्रारंभ होने वाले शिविर के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उक्त शिविर में सैकड़ों की संख्या में आपरेशन करने की व्यवस्था रहेगी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अभी से पूरी कर ली गई हैं। आंखों की बीमारियों से सम्बंधित सभी रोगियों की जांच शिविर स्थल पर करने के बाद उन्हें आपरेशन के लिये एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा भिजवाने एवं लाने की माकूल व्यवस्था भी हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी द्वारा पूर्ण कर ली गई है जहां भ्रमणशील चिकित्सा ईकाई जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर स्थल पर ही सर्जिकल आपरेशन संपादित किये जाएंगें।

शिविर संयोजक डाॅ.राजेन्द्र गुप्ता ने बैठक में जानकारी दी कि भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई राजस्थान जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग में आयोजित इस दस दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर में गुर्दे की पथरी,पित्त की थैली की पथरी,मूत्रा रोग, अपेन्डिक्स, हार्निया, मस्सा, भगन्दर, तियाबिन्द, कालापानी,नाखूना,पलक बंदी, बच्चेदानी,अंडाशय की गांठ,हड्डियों एवं जोड़ों के दर्द, नाक, कान, गला एवं दांतों संबधी रोगों का ईलाज एवं आपरेशन किये जाएंगें साथ ही विशेष रुप से हृदय रोग,शिशु रोग,चर्म रोग,डाईबिटिज,थायराईड,हार्माेन संबधी रोगों के ईलाज के लिये भी वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकांे की सेवाएं उपलब्ध रहेगीं। शिविर के दौरान रोगियों के ठहरनें,भोजन,दवा व चश्में एवं मोतियाबिन्द रोगियों को आवश्यकतानुसार लेन्स प्रत्यारोपण की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने क्षैत्र की समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ प्राप्त करने की अपील करते हुए कहा कि पहला सुख निरोगी काया और मानव सेवा परमो धर्मः के आदर्श पर आयोजित किये जाने वाले इस चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सब लोग प्रयास करें और अधिक से अधिक रोगियोें को शिविर की जानकारी देकर शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिये प्रेरित करें। बैठक में निम्बाहेड़ा के गणमान्यजन,पेंशनर्स, स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारीगण,कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, एवं अग्रिम संगठनों के पधाधिकारीगण इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles