निम्बाहेड़ा : पुर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के भतीजे स्व. श्री हरीश आंजना की 14 वीं पुण्य तिथि एवं मातुश्री स्व. श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व.भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर, राजस्थान के सयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 दिसम्बर 2023 से 3 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया । नैत्र चिकित्सा शिविर का शुक्रवार को एक दिवसीय फाॅलोअप जांच शिविर हुआ आयोजित
जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के पी.एम.ओ. डाॅ. कमलेश बाबेल ने फाॅलोअप शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया की नेत्र चिकित्सा शिविर में जिन रोगियों के आंखों के ऑपरेशन किये गये थे उन ऑपरेशन किए गए रोगियों की पुनःआंखों की जाचं के लिए ज़िला चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय फोलोअप कैम्प का आयोजन किया गया। पीएमओ डॉ.बाबेल ने बताया की नैत्र चिकित्सक डाॅ. महेन्द्र कुमार वर्मा नेत्र चिकित्सक द्वारा 407 नैत्र रोगियों की आंखो की जांच कर आंखो की सुरक्षा एवम् हिफाजत के लिए रोगियों और उसके साथ आए परिजनों को उचित परामर्श,सलाह एवं दवाइयां दी गई।
इस फॉलोअप शिविर में शिवराम सिंह निगम (नेत्र सहायक), हाजी मोहम्मद (नेत्र सहायक), अनिल धाकड़ (नर्सिंग ऑफिसर), सुरेश मीणा (सहायक) एवं शमीम बानो ने अपनी सेवाएं दी और इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना के कार्यालय स्टाफ द्वारा फॉलोअप शिविर स्थल पर आए नेत्र रोगियों और उनके परिजनों के लिए ज़िला अस्पताल में उचित एवं माकूल व्यवस्थाएं कर अपनी सेवाएं प्रदान की गई।