हेल्प सोसायटी ने किया महिला खिलाड़ियों का सम्मान एवं पारितोषिक वितरण सॉकर एकेडमी निम्बाहेड़ा रेड टीम 2-1 गोल से विजय हुई
निम्बाहेड़ा: शहर के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, जनता मैदान मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन हेल्प सोसाइटी निम्बाहेड़ा द्वारा किया गया। सॉकर एकेडमी रेड टीम की कप्तान चेताना कानावत (परी) के नेतृत्व में भूमिका चारण, अंजलि चारण योगिता कुंवर, सानिया खान, रितु धोबी, आनंदी, दिलखुश मीणा और प्रिया कीर आदि खिलाड़ियों ने मैदान में प्रवेश किया। सॉकर एकेडमी व्हाइट टीम के कप्तान निकिता नायक के नेतृत्व में अनुराधा विरवाल सलोनी सेन, संजना अहीर, निकिता अहीर, सुप्रिया सेन, हर्षिता, शानू कुमावत और प्राची लढ्ढा ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक किसी भी टीम द्वारा गोले नहीं किए जाने पर मुख्य निर्णायक इफ्तिखार अहमद पाती, सहायक निर्णायक दीपांशु और परवेज मेव द्वारा मैच का निर्णय पेनल्टी किक लगवा कर किया गया। सॉकर एकेडमी रेड टीम की ओर से भूमिका चारण और चेतना कानावत (परी) ने गोल किया, जबकि व्हाइट टीम की ओर से निकिता नायक ने गोल किया। रेड टीम 2-1 गोल से विजय रही।
खेल के मध्यांतर के बाद सॉकर एकेडमी की महिला खिलाड़ियों ने हेल्प सोसाइटी निम्बाहेड़ा के पदाधिकारी एवं सदस्यों का मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहना कर स्वागत अभिनंदन किया। हेल्थ सोसायटी निम्बाहेड़ा की अध्यक्षा एकता सोनी, सचिव निहारिका राजोरा, सह सचिव आशा राठौर, महिला शक्तिकरण डायरेक्टर संगीता बंसल, भावना जैन, सीमा कोचेटा, सुनीता पारख, चन्दा जैन, लक्ष्मी मंशानी, ज्योति अग्रवाल और पिंकी शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों और उनके महिला अभिभावकों (माताओं) का उपरना पहना कर स्वागत अभिनंदन किया। महिला दिवस की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।

विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी प्रदान की सॉकर फुटबॉल एकेडमी के संचालक मोहम्मद हुसैन (मम्मा) ने हेल्प सोसाइटी की अध्यक्षा एकता सोनी के पिता स्वर्गीय हरिप्रकाश जी शारदा पूर्व अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ द्वारा जिले में फुटबॉल खेल के विकास के लिए किए गए प्रयासों का स्मरण करते हुए बताया कि आज उनकी बेटी एकता सोनी ने भी इस दिशा में पहला कदम रखा है। इस अवसर पर सॉकर एकेडमी के हंसराज जैन, राजकुमार राजोरा, रामनारायण पहाड़िया, तस्लीम खान, वजाहद खान, बालिका वार्डन सहायक सपना कुंवर राजावत, बालक और बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों और निम्बाहेड़ा के फुटबॉल प्रेमी दर्शकों ने मैच का आनंद लिया। इस दौरान हेल्प सोसाइटी के द्वारा निम्बाहेड़ा से राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली छात्रा खिलाड़ियों की माताओं का भी उपरना ओढाकर सम्मान किया गया।


