निंबाहेड़ा : चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी उदय लाल आंजना की लोकप्रियता का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आंजना के प्रति लोगों का प्रेम और विश्वास जनसंपर्क के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में बढ़–चढ़कर दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को देखने को मिला। कपासन विधानसभा क्षेत्र के पांडोली गांव में प्रचार करने पहुंचे उदयलाल आंजना को ग्रामवासियों ने गजराज पर बैठा दिया।
आंजना के प्रति किसान कौम और ग्रामीणों के अपार प्रेम, अतुलनीय विश्वास और बेइंतेहा दिवानगी का आलम देखने को मिला।आंजना को ग्रामवासियों ने गजराज पर बैठाकर पूरे गांव की सवारी करवाई और गगनभेदी नारे लगा लगाकर माहौल को आंजनामय कर दिया। इस अविस्मरणीय पल को देखकर हर एक के मुख से यही सुनाई दिया की चितौड़गढ़ क्षेत्र में नेता चाहे कितने भी हो पर आम जन के दिलों में बसने वाले नेता सिर्फ और सिर्फ उदय लाल आंजना ही है।

अपने प्रति उमड़े इस प्रेम भाव को आंजना ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सभी ग्रामवासियों का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भैरू लाल चौधरी सहित बड़ी संख्या समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।


