-9.3 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत 20 अप्रैल को भींडर में, चितौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आंजना के समर्थन में करेंगे जनसभा को सम्बोधित

निंबाहेड़ा : चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय एवं किसान प्रत्याशी उदय लाल आंजना के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के भींडर में आम सभा को सम्बोधित करेंगे।

उदयपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी एवं पूर्व विधायक प्रीति सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान केसरी कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना के समर्थन में राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भींडर में स्थित सवना बावजी की पावन धरा पर दोपहर 1 बजे पधारकर आयोजित चुनावी आम सभा को सम्बोधित करेंगे एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में किसान पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना के पक्ष मे अधिकाधिक मतदान कर विजय श्री का आशीर्वाद प्रदान करने की अपील करेंगे।

पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, उदयपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत,पूर्व विधायक बेगूं राजेंद्र विधूड़ी, पूर्व विधायक प्रतापगढ़ रामलाल मीणा, पूर्व विधायक कपासन शंकरलाल बेरवा, पूर्व विधायक वल्लभनगर प्रीति गजेंद्रसिंह शक्तावत, सरस डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, प्रतापगढ़ जिला प्रमुख इंदिरादेवी मीणा सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों, ज़िला कांग्रेस पदाधिकारियों, समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, पंचायत समिति के प्रधानों एवं उपप्रधानों, नगरपरिषद एवं नगरपालिकाओं के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों, सरपंच गणों, पार्षदों एवं युवा कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, INTUC, सेवा दल सहित सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण ने लोकसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में विशाल आम सभा में पधारकर किसान नेता उदय लाल आंजना के हाथ मजबूत करें एवं लोकसभा चुनाव में किसान राज के लिए कांग्रेस पार्टी को विजय श्री का आशीर्वाद प्रदान करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles