निम्बाहेड़ा : राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार कों उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटड़ीकला में राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर कार्यो एवं व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री आंजना ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। मंत्री आंजना ने लाभार्थियों से रूबरू हुए एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं मैं आमजन के हो रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। पंचायत वासियो ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं में अपना पंजीकरण कराया तथा अन्य विभागों की योजनाओं से संबंधित अपने अपने कार्य कराए। सहकारिता मंत्री आंजना के शिविर स्थल पहुचने पर ग्रामवासियों ने माल्यार्पण कर एवं साफा बांधकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तुरंत दिलवाना है। राजस्थान सरकार हर तरह से आम आदमी को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है। महंगाई राहत कैंप को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को एक नियत दिन से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। मंत्री आंजना ने लाभार्थियों कोे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड को सौपे। उक्त षिविर में लगभग 1800 से अधिक व्यक्तियों ने उपस्थित होकर सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में राहत,लाभ प्राप्त किया। मंहगाई राहत शिविर में कुल 121 व्यक्तियों ने विभिन्न योजनाओं में राहत,लाभ करने हेतु पंजीकरण करवाया गया।
कुल 133 व्यक्तियों ने राजस्व रिकार्ड में अपने खाते शुद्ध करवाये। 47 नामान्तरकरण दायर किये गये, भूमि के 9 संयुक्त खातों का खातेदारों द्वारा आपसी सहमति से विभाजन करवाया। राजस्व रिकार्ड की 157 प्रतिलिपियां जारी की गई, 3 प्रकरणों में आबादी विस्तार के आदेश जारी किये गये। कुल 56 विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र जारी किये गये। रास्तों के 2 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। 8 पत्थरगढ़ी की गई। खेल मैदान का 1 प्रस्ताव लिया गया। शिविर में ग्रामवासियान द्वारा चिकित्सा, कृषि विभाग, बिजली विभाग, पशु पालन विभाग आदि अन्य विभागों से आवश्यकतानुसार राहत,लाभ प्राप्त किया गया।

इस अवसर पर पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमलाल झंवर, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, विकास अधिकारी सविता राठौड़, नायाब तहसीलदार दिव्येशकांत परमार, अ.वि.वि.नि.लि. के अधिशाषी अभियंता पीसी बैरवा, सहायक अभियंता भरत पंवार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य केसरीमल मीणा, पूर्व सरपंच केलाश साहु, पूर्व उपसरपंच सुरेश मेघवाल, मुकेश सेन, नैत्रपाल सिंह, केलाश धाकड़, मोहनलाल प्रजापत, हीरालाल प्रजापत, शम्भुलाल धाकड़, पूरण मेघवाल, नितेश आंजना, राजमल सुथार, अनिल सुथार, विकास साहु, पूर्व सरपंच नारायण राजपुत, जसराज गमेती, वृदीचंद सुथार, रंगलाल मेघवाल, कंवरलाल धाकड़, नारायणलाल मेघवाल, नारूलाल मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, बंशीलाल मेघवाल, कमल सिंह राजपुत, ग्यानमल जैन, मोतीलाल जैन, घनश्याम धाकड़, कन्हैयालाल सुथार, अनिल सुथार, विक्रम आंजना, जगदीश अंाजना, किशनलाल मेघवाल, शम्भुलाल मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, हरिदास बैरागी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी व ग्रामवासी उपस्थित थे।


