12 C
Innichen
Thursday, August 28, 2025

आशीष अग्रवाल लगातार दूसरी बार निंबाहेड़ा किराना एवं खाद्य व्यापार संघ के पुनः अध्यक्ष चुने गए,,देवेन्द्र सालेचा पुनः बने महामंत्री

निंबाहेड़ा : रविवार को निंबाहेड़ा किराना एवं व्यापार संघ की एक आवश्यक बैठक उदयपुर में स्थित मारवल वॉटर पार्क के गार्डन में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से आशीष अग्रवाल को आगामी दो वर्ष के लिए पुनः अध्यक्ष चुना गया। कुशल नेतृत्व,सबको साथ लेकर चलने की शैली और व्यापारियों के सुख–दुख में समर्पित रहने के कारण आशीष अग्रवाल लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर चुने गए। व्यापारियों ने बिना किसी संकोच के एक स्वर में तुरंत आशीष अग्रवाल के नाम पर अपनी सहमति देते हुए उन्हें अध्यक्ष चुना। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने अध्यक्ष बनने के बाद देवेंद्र सालेचा को पुनः महामंत्री नियुक्त किया।

प्रारम्भ में महामंत्री देवेंद्र सालेचा ने उपस्थित समस्त व्यापारी बंधुओं के सम्मुख दो वर्ष के कार्यकाल का विवरण प्रस्तुत किया तथा सफल कार्यकाल एवं समस्त व्यापारियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया।

तत्पश्चात आशीष अग्रवाल ने दो वर्ष के कार्यकाल के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर उपस्थित समस्त व्यापारी बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी थी मैने उसे पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाने का पूरा प्रयास किया। हमेशा आपके हितों की रक्षा करने का प्रयास किया। किसी भी व्यापारी भाई की कभी भी कोई समस्या आई तो मैंने सदैव उस समस्या को स्वंय की समस्या मानते हुए निराकरण का पूरा प्रयास किया। किसी भी संगठन की सफलता प्रत्येक सदस्य की एकजुटता में ही सम्भव होती है। अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता। और यदि आपके पास कोई ताकत हो तो उसका सद उपयोग लोगों के भलाई के लिए करना चाहिए।आप सभी ने संगठित रहकर व्यापार संघ को शक्ति प्रदान की है और मै भगवान को भी धन्यवाद देता हूं की भगवान ने मुझे लगातार 4 वर्ष तक आपकी सेवा करने का अवसर प्रदान किया। आज मेरा कार्यकाल पूर्ण हो रहा है इसलिए मै चाहता हूं आप व्यापारी बंधुओं में से कोई भी आगे आए और इस जिम्मेदारी को संभाले मै वादा करता हूं जो भी नए अध्यक्ष और नई कार्यकारिणी गठित होगी मै उनके साथ संगठन की सेवा करने के लिए, व्यापारीयों के हितों की रक्षा करने के लिए सदैव समर्पित रहूंगा।

आशीष अग्रवाल ने अध्यक्ष का पद संभालने के लिए सभी व्यापारी बंधुओं में से आमंत्रित किया परन्तु सभी ने एक स्वर में ससम्मान उन्हें फिर से ये पद संभालने के लिए निवेदन किया।व्यापारी बंधुओं के इस अटूट प्रेम और स्नेह को आशीष अग्रवाल टाल नहीं सके और लगातार दूसरी बार उन्होंने किराना एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष का पद संभाला। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं महामंत्री देवेन्द्र सालेचा को सभी ने फूल मालाओं से लाद दिया और बधाई शुभकामनाएं देने वालो की होड़ मच गई। सभी व्यापारी बंधुओं ने उनके प्रति प्रेम दर्शाते हुए “हमारा अध्यक्ष कैसा हो आशीष अग्रवाल जैसा हो” और “कहो दिल से आशीष जी फिर से” के गगनभेदी नारे लगाए। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में निंबाहेड़ा किराना एवं खाद्य व्यापार संघ के सदस्य सहित मीडियाकर्मी उपस्थित थे। मीटिंग के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं महामंत्री देवेंद्र सालेचा के नेतृत्व में सभी ने उदयपुर के समीप पहाड़ी क्षेत्र में स्थित माता वैष्णो देवी जी के मंदिर में दर्शन कर प्रदेश में सुख–शान्ति, खुशहाली एवं अच्छी वर्षा की कामना की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles