12 C
Innichen
Thursday, August 28, 2025

प्रदेश में बढ़ते बिजली एवं पेयजल संकट सहित बढ़ती अपराधी घटनाओं के विरुद्ध कांग्रेसजनों ने आंजना के नेतृत्व में किया विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदेश में बढ़ती अव्यवस्था, कुप्रबंधन एवं अराजकता से आम जनता में भय का माहौल : पूर्व मंत्री आंजना

निंबाहेड़ा : प्रदेश में बढ़ते पेयजल एवं विद्युत संकट सहित बढ़ती अपराधी घटनाओं एवं सामाजिक धार्मिक टकराव से प्रदेशवासियों में रोष एवं भय का वातावरण व्याप्त है, प्रदेशवासियों की भावना को नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल तक पहुंचाने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज निंबाहेड़ा में कांग्रेसजनों ने पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संपतलाल धाकड़ ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आज निंबाहेड़ा में विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेसजनों ने पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौप। ज्ञापन में विद्युत एवं पेयजल समस्याओं के तुरंत समाधान हेतु राजस्थान सरकार को निर्देशित करने एवं अपराधी घटनाओं पर लगाम लगाने का भी निवेदन महामहिम राज्यपाल से किया गया।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि जब से राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ है संपूर्ण प्रदेश विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र अत्यधिक विद्युत कटौती से ग्रामीणजन परेशान है। ग्रामीण क्षेत्र में राजस्थान सरकार द्वारा 6 से लेकर 12 घंटे तक विद्युत कटौती की जा रही है जिससे जीवन यापन प्रभावित हो रहा है, साथ ही सरकार के कुप्रबंधन से ग्रीष्म ऋतु में उपजा पेयजल संकट अभी तक समाप्त नहीं हो पाया है जिससे अधिकांश शहरी एवं ग्रामीण रिहायशी इलाकों में पेयजल संकट गहरा रहा है। सरकार में कमजोर नेतृत्व के कारण प्रदेश में अपराधी पुनः अपनी जड़े मजबूत कर रहे हैं जिससे प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है एवं सामाजिक, धार्मिक एवं जातीय वैमनस्य भी लगातार बढ़ रहा है जिससे संपूर्ण प्रदेश में भय का वातावरण है।

पूर्व मंत्री आंजना ने कहा कि आज कांग्रेसजनों ने उपखंड स्तर पर प्रदर्शन करके महामहिम राज्यपाल से राजस्थान सरकार को इन मुद्दों को लेकर तुरंत समाधान करने हेतु निर्देशित करने का निवेदन किया है। यदि राजस्थान सरकार इन मुद्दों पर तुरंत सकारात्मक कार्य नहीं करती है तो सभी कांग्रेसजन मिलकर जिला मुख्यालय एवं प्रदेश की राजधानी जयपुर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा,जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर,महासचिव गोपाल लाल आंजना एवं भोपराज टांक, निंबाहेडा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ के कोषाध्यक्ष एवं पालिका पार्षद मनोज पारख, प्रदेश युवा कांग्रेस के वरिष्ठ महासचिव यशपालसिंह शक्तावत, जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध शर्मा, ओकाफ सदर एवं पालिका पार्षद सलीम चाचा, जिला कीड़ा परिषद के पूर्व सदस्य मुकेश पारख, नगर कोंग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हाजी जाहिद खान बैटरी वाले, खाद्य एवं किराना व्यापार सघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष कमलेश बीर, विक्रम अहीर, सूर्यप्रताप सिंह सोलंकी, जीवन आजना, आजाद बापूलाल जाट, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत जाट, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेंद्रप्रताप सिंह, पालिका पाषर्द खेमराज मेघवाल, रोमी पोरवाल, राजेश सांड, नितेश लोट, सरपंच गजेंद्र पालीवाल, बाबूलाल धाकड़, प्रहलाद गुर्जर, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, उदयराम पहाड़िया, शांतिलाल लाडना, वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी, जुगल धाकड़, पुखराज पालेचा, नितेश आंजना, सुनील बेनीपुरिया, अंकित जाट, विक्रम आंजना, फरीद खान, रशीद खान, गणपत आंजना, राकेश आंजना, योगेश कुमावत, मधुलाल जाट, बालकिशन अहीर, गुलाब जाट, तुलसीराम गायरी, मुकेश कुमावत, राजेश अस्तोलियां, शराफत पठान, संजय मोदी, मुकेश धाकड़, ललित सालवी, अरविंद अहीर, लक्की साहू, भगवतसिंह राजपूत, श्रवण आंजना, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी, साजन सोनी, एनएसयुआई से अजय सिंह राजपूत, दीपक धाकड, भंवरसिंह शक्तावत, अनिल प्रजापत, राघव लढ़ा, रोशन कुमावत, राहुल सुथार, आशूतोष टांक, नारायण रेबारी, अर्पित आंजना, जसवंत सिंह,कांग्रेस कार्यालय प्रभारी जाकिर हुसैन सहित बढ़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण समस्त अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, गणमांन्यजन एवम मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles