20 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

अप्रिय घटनाओं में जान गंवाने वाले तीनों मृतकों को कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि

दो मिनट का मौन धारण कर दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना

निंबाहेड़ा : बुधवार को निंबाहेड़ा में यहां निकटवर्ती ग्राम पंचायत बडौली माधोसिंह में ग्राम के कांग्रेसजनों एवं गणमान्यजनों ने उदयपुर,जोधपुर एवम् कोलकाता में हुई विगत दिनों अप्रिय घटनाओं में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की।

स्थानीय ग्राम पंचायत बडौली माधोसिंह में कांग्रेस जनों एवम् गणमान्यजनों ने उदयपुर निवासी देवराज, कोलकाता में डॉक्टर मोमिता देवनाथ एवम् जोधपुर में तीन वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर मारने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए तथा परिवारजनों को संबल देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवम् अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी, भंवरलाल मेनारिया, उपसरपंच शंभू लाल कुमावत,उदयलाल बोहरा,उदयलाल धाकड़,राजेश मेघवाल, नंदलाल डांगी, शांतिलाल डांगी,शंभू नाथ सत्तू कुमावत, रामनिवास धाकड़, नारायण लाल डांगी,किशन लाल डांगी,लक्ष्मण डांगी,शंभू लाल डांगी,हरिकिशन धाकड़,हरिराम डांगी,बगदीराम धाकड़,रतनलाल भील,उदय लाल भील, चांदमल सालवी, रामनिवास धाकड़, श्यामलाल सालवी, देवीलाल सालवी,पप्पू दास वैष्णव,मोहनदास वैष्णव ख्याली लाल डांगी,वर्दि चंद भील, मदनलाल मेघवाल, घीसालाल मेघवाल, सीताराम सिंह, रतनलाल डांगी,भेरू भील,गब्बर गाडोलिया, प्रभु लाल डांगी,भारत धाकड़,घनश्याम बगड़, रमेश सुथार,सुरेश धाकड़,शंभू लाल धाकड़,उदय लाल डांगी,कैलाश वैष्णव कंवरलाल धाकड़, बागदीराम मेघवाल रामप्रसाद नई एवम् हीरालाल डांगी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन, जन जनप्रतिनिधि,गणमान्यजन तथा ग्राम वासी उपस्थित है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles