निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां दस दिवसीय गणेशोत्सव की श्रृंखला के अंर्तगत यहां आदर्श कॉलोनी चौराहा स्थित स्वामी विवेकानंद सर्कल पर भगवान श्री गणेश जी के पांडाल में स्थानीय गणेश उत्सव समिति द्वारा पांडाल में विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा पर आरती कर पूजा अर्चना की गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा सहित जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामगोपाल वैष्णव, पार्षद नितेश लोट,पूर्व पार्षद माणक लाल साहू, ओमप्रकाश बाहेती एवं यू एस शर्मा, मोती लाल पुरस्वानी व राजेश बोडाना ने उपस्थित होकर भगवान श्री गणेश जी की आरती एवम् पूजा अर्चना कर क्षैत्र मे खुशहाली अमन चैन की प्रार्थना की।
प्रारंभ में पालिका अध्यक्ष शारदा सहित अतिथियों के गणेश जी के पांडाल में पहुंचने पर आदर्श गणेश उत्सव आयोजन समिति के विमल वीरवाल,अजीत वीरवाल,शशि कुमार उपाध्याय, दिनेश गुप्ता, रजनीश आमेटा,हेमेंद्र लोहार, सनी आडवाणी,कृष्ण प्रकाश लोहार, निर्मल लोहार, दिनेश गांधी, राजेश गांधी,सुनील जैतावत, अनिल जैतावत,रमेश वैष्णव, दयाल पुरोहित,अशोक सुथार,विजय मेहता, अभिषेक लोहार,हंसराज पुरस्वानी,हेमेंद्र आमेटा, महावीर जैन आदि ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं ओपरणा ओढाकर अतिथियों का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।