युवा उद्योगपति आंजना एवं पालिकाध्यक्ष शारदा के मुख्य आतिथ्य में हुआ गजानन्द महाराज एवं बाबा श्याम की आरती का आयोजन
निम्बाहेड़ा : निंबाहेड़ा नगर में यहां स्थित उदय रेज़ीडेंसी में उदय श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री गणेशोत्सव के इसी क्रम में शुक्रवार को आयोजन के सातवें दिन भगीरथ वैष्णव एवं अखिलेश ठाकुर के द्वारा गरबा नाईट का संगीतमय आयोजन किया गया, जिसमें उदय रेज़ीडेंसी के परिवार जन एवं श्रद्धालुजन ने अपनी सहभागीदारी निभाई।
गरबा नाईट के पूर्व युवा उद्योगपति पूरण आंजना,नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा एवम् पार्षद रोमी पोरवाल के मुख्य आतिथ्य में गजानन्द महाराज एवं बाबा श्याम की आरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर युवा उद्योगपति पूरण आंजना,नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा एवम् पार्षद रोमी पोरवाल ने भगवान श्री गणेशजी की आरती एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति व खुशहाली की कामना की।
गणेशोत्सव के इसी क्रम में अतिथियों का स्वागत एवम् अभिनंदन मण्डल अध्यक्ष रोशन सोनी एवं राजकुमार अग्रवाल,पंकज लड्ढा, अमरीश कुमावत, पुखराज शर्मा,हर्षद बोड़ाणा,श्याम पाटीदार,अशोक शर्मा, रमेश चारण,दीपक वैष्णव,मनीष भराड़ीया आदि ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत अभिनंदन उपर्णा ओढ़ाकर किया।आरती के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासीगण तथा भक्तजन मौजूद रहे आरती समाप्ति के तदपश्चात उपस्थित समस्त भक्तजनों एवम् गणमान्यजनों को प्रसाद वितरण भी किया गया।