निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां स्थित समीपवर्ती गांव कल्याणपुरा में शनिवार को झलझुलनी ग्यारस के उपलक्ष्य में श्री बजरंग व्यायाम शाला प्रकाश नगर एवम् श्री स्वामी प्रकाशानंद व्यायाम शाला कल्याणपुरा द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखाड़ा निकाला गया। झलझूलनी ग्यारस के अवसर पर यहां निकाले गए अखाडे में छोटी सादड़ी पंचायत समिति उप प्रधान विक्रम आंजना ने शिरकत कर तथा श्री बजरंग व्यायाम शाला प्रकाश नगर तथा श्री स्वामी प्रकाशानंद व्यायाम शाला कल्याणपुरा द्वारा निकाले जाने वाले अखाड़े में लाठी घुमाकर अपने करतब और कौशल का बेहतरीन प्रदशन किया।
प्रारम्भ में गांव कल्याणपुरा में निकल रहे अखाड़ा के स्थल पर पहुंचने पर छोटी सादड़ी पंचायत समिति उप प्रधान विक्रम आंजना एवम् डला उर्फ किशनपुरा सरपंच बाबूलाल धाकड़, छोटी सादड़ी एन एस यू आई नगर अध्यक्ष पंकज पुरबिया एवम् नगर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय शर्मा आदि अतिथियों का श्री स्वामी प्रकाशानंद व्यायाम शाला कल्याणपुरा एवम् श्री बजरंग व्यायाम शाला प्रकाश नगर के कंवर लाल कीर, कान जी कीर, सूरज कीर, कालू कीर, किशन कीर, कन्हैयालाल किर, टेक चंद कीर, खूबचंद कीर, राहुल कीर, पूरन कीर, गोविन्द कीर, सुरेश कीर बाजी, कमल कीर, इंद्रजीत बारेठ, गोपाल मेघवाल, सांवरिया कीर राजू कीर एवम् गणेश कीर तथा श्री बजरंग व्यायाम शाला प्रकाश नगर सिगरी हनुमानजी के उस्ताद लखमीचंद कीर, सोहन माली, प्रहलाद कीर, गोविन्द कीर, सांवरिया कीर, शंभू कीर, नारायण कीर, रमेश कीर, भगत कीर, मदन कीर, बादल कीर,कन्हैया कीर, कालू कीर, रोहित कीर, अनिल कीर, अर्जुन कीर, श्यामलाल कीर, रमेश कीर, भगवान लाल कीर, भरत कीर, गणेश कीर, दशरथ कीर, अन्ना कीर, राजू कीर, सुनील कीर एवम् पवन कीर, इत्यादि पदाधिकारियों, गणमान्यजनों एवम् ग्रामवासियों द्वारा तिलक लगाकर उपारना ओढ़ाकर एवम् माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।
सर्व प्रथम छोटी सादड़ी पंचायत समिति उप प्रधान आंजना ने यहां कल्याणपुरा गांव में स्थित श्री लक्ष्मी नारायणजी के मंदिर पर पहुंच कर दर्शन किए,और क्षेत्र में सुख, समृद्धि, खुशहाली, अमन,चैन की ईश्वर से कामना करते हुए प्रार्थना की एवम् इस अवसर पर उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को झलझुलनी ग्यारस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासीगण उपस्थित थे।