15 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की बड़ी बहन श्रीमती कमला बाई आंजना का हुआ अपने पैतृक गांव केसुंदा में अंतिम संस्कार

श्रीमती कमला बाई आंजना के निधन से गांव केसुंदा में छाई शोक की लहर श्रीमती कमला बाई आंजना समाजसेवा और धार्मिक सरोकार से जुड़ी हुई थी

छोटी सादड़ी : पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवम् पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना की बड़ी बहन व भरत आंजना व पूरण आंजना की पूज्यनीय माताश्री श्रीमती कमला बाई आंजना पत्नी स्वर्गीय श्री रामलाल जी आंजना केसुंदा पूर्व सरपंच का शनिवार की शाम को आकस्मिक निधन हो गया । जिनका अंतिम संस्कार गांव केसुंदा में यहां स्थित श्री हरिशेष्वर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को सुबह किया गया।

श्रीमती कमला बाई जी आंजना की अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव केसुंदा में स्थित निजी आवास से प्रातः 8:00 बजे रवाना हुई जो गांव में होते हुए श्री हरिशेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंची। जहां श्रीमती कमला बाई जी आंजना की चिता को मुखाग्नि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना,भरत आंजना, पूरण आंजना,विक्रम आंजना,चंद्रेश आंजना,विपिन आंजना,निखिल आंजना आदि आंजना परिवारजनों ने मुखाग्नि देते हुए उन्हें नम आंखों से अंतिम बिदाई दी।

अंतिम संस्कार के दौरान यहां हरिशेश्वर मंदिर परिसर में शोक सभा का आयोजन भी हुआ शोक सभा में श्रीमती कमला बाई जी आंजना के अंतिम संस्कार में अंतिम दर्शन के लिए शामिल हुए राजस्थान के मेवाड़,मध्य प्रदेश के मालवा,गुजरात,महाराष्ट्र क्षेत्रों एवम् अन्य स्थानों से आए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन, व्यवसाईगण,स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण,केसुंदा ग्रामवासीगण, चेतक एंटरप्राइजेज, सर्वोदय माइनिंग,यू बी रोड़ लाइंस आदि आंजना ग्रुप के स्टाफकर्मीगण एवम् मीडियाकर्मी,इत्यादि ने शोक सभा में स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई जी आंजना को याद करते हुए उन्हें नम आंखों से भावपूर्ण हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अपने अपने विचारों को व्यक्त किए और दिवगंत आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति की ईश्वर से प्रार्थना की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles