24 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

जीवन रक्षकों के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ मीरा रंगमंच पर मेले के चौथे दिन का रंगारंग कार्यक्रम

पालिका अध्यक्ष शारदा सहित मीरा रंगमंच समिति सदस्यों ने डॉक्टर्स का किया हार्दिक स्वागत अभिनंदन

निंबाहेड़ा : नगर पालिका निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला में मेले के चौथे दिन रविवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर नगर के जीवन रक्षकों के मुख्य आतिथ्य में रंगारंग कार्यक्रम सम्पन हुआ।

मीरा रंगमंच समिति के सदस्य जावेद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के डॉक्टर्स ने अपने परिवार सहित रविवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य मेला कमेटी अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, पालिका उपाध्यक्ष एवं मुख्य मेला समिति सदस्य परवेज़ अहमद, दुकान आवंटन समिति संयोजक एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी,वरिष्ठ पार्षद एवं मुख्य मेला समिति सदस्य बंशीलाल राईवाल के साथ नगर के डॉक्टर्स डॉ आरके गुप्ता, डॉ कमला गुप्ता, बीसीएमएचओ डॉ मंसूर खान, डॉ अमित गोयल, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ महिमा पालीवाल,डॉ प्रशांत पाटीदार, डॉ महेंद्र वर्मा,डॉ नवल किशोर जांगिड, डॉ आलोक सोनी सहित नगर के समस्त डॉक्टर्स ने अपने परिवार सहित मीरा रंगमंच पर पधारकर मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई।

डॉक्टर्स के सपरिवार मीरा रंगमंच पर पधारने पर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, मीरा रंगमंच समिति सदस्य जावेद खान, रोमी पोरवाल,स्वागत समिति के नितेश लोट सहित आयोजन समिति द्वारा सभी का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं ओपर्णा ओढ़ाकर हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया।

मीरा रंगमंच समिति सदस्य रोमी पोरवाल ने बताया कि रविवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर विनीत गौतम इन्टरटेनमेन्ट, जयपुर मय बॉलीवुड सिंगर नीरज बक्शी, दीपशिखा वी. कर्मा द्वारा इंडियन आईडल फेम आयटम सांग परफोर्मर पूजा बिस्ट के साथ रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समस्त अतिथियों,जनप्रतिनिधियों,मेला समिति के पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण, गणमान्य जन सहित बड़ी संख्या में उपस्थित मेलार्थियोँ द्वारा देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles