केसुंदा छोटीसादड़ी : जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से सांसद लुंबाराम चौधरी ने बुधवार को दोपहर केसुंदा पहुंचकर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की बड़ी बहन श्रीमती कमला बाई आंजना के स्वर्गवास हो जाने पर केसुन्दा पहुंचकर शोकाकुल आंजना परिवारजनो के मध्य पहुंच सांसद लुंबाराम चौधरी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रीमती कमला बाई आंजना की तस्वीर पर पुष्प चढ़ा अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा परमपिता परमात्मा से स्वर्गीय आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति की ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर आंजना परिवारजन,जनप्रतिनिधिगण एवम् समाजजन उपस्थित थे।