-6.2 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

सांसद चौधरी ने लगाई दौड़, हजारों बच्चों ने लिया उत्साह से भाग

रानी और फालना में सांसद खेल महाकुम्भ का सफल आयोजन
खेलों के प्रति झलका युवाओं का जोश

पाली : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और पाली सांसद पीपी चौधरी के नेतृत्व में चल रहे सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन रानी और फालना नगरपालिका क्षेत्र में हुआ। मंगलवार को सबसे पहले रानी में अलसुबह ही बच्चे और क्षेत्रवासी उत्साहित नजर आए। सवेरे 6 बजे ही अष्टपद नगर में मिनी मैराथन के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्रीय स्कूली बच्चे पहुंचे। यहां से धर्मवीर मैदान तक आयोजित हुई दौड़ में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और सांसद चौधरी ने भी स्कूली बच्चों संग दौड़ लगाई। मैराथन के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। विजेताओं को सांसद चौधरी के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके बाद प्रातः 10.30 बजे फालना नगरपालिका के खुड़ाला क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन हुआ। राउमावि खुड़ाला पर सांसद चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए मैराथन में दौड़ लगाई।

इसके बाद पार्श्वनाथ मैदान में 100 मीटर दौड़, रस्साकशी, कब्बड्डी, वॉलीबॉल सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं हुई। यहां पर विजेताओं को सांसद चौधरी की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। सांसद चौधरी ने भरा बच्चों में जोश: दोनों आयोजनों पर प्रतिभागी खिलाड़ियों को सांसद चौधरी ने संबोधित करते हुए कि एक अच्छा खिलाड़ी वहीं है जो किसी भी कीमत पर मैदान को छोड़ नहीं। एक खिलाड़ी के लिए मैदान ही उसके लिए सब कुछ होना चाहिए। हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि सबक लेकर और सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन का उदाहरण खेल जगत में पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेलो इंडिया की राह पर सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया है।

यहां भाग ले रहे खिलाड़ी आगे चलकर अपने गांव, शहर, प्रदेश व देश का मान बढ़ाएंगे। देश व प्रदेश में हर युवा के मन में खेल के प्रति भाव पैदा हो, इस विश्वास के साथ वे अपने संसदीय क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों की मदद से खेल महाकुंभ के साथ जुड़कर इस आयोजन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। सांसद चौधरी ने कहा कि यह प्रतियोगिता गत 15 मई से आरंभ हुई थी और अभी तक हजारों की संख्या में बच्चों ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथी अपनी भागीदारी निभाई है। इस खेल महाकुम्भ ने पाली लोकसभा क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने का भी प्रयास कर रहा है।


वहीं खुड़ाला में बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने भी बच्चों को खेलों के प्रति जोश भरा। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुम्भ एक ऐसी प्रतियोगिता है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा का दिखाने का सुअवसर मिल रहा है। यह विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर एवं मंच प्रदान करती है और उन्हें खेल को करियर के एक विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करती है। इस आयोजन में कक्षा 9 से 12 तक सरकारी एवं निजी स्कूल के हजारों छात्र-छात्राएं ने भाग लिया।


ये रहे मौजूद: उक्त आयोजनों में बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, सांसद प्रतिनिधि रमेश शाह, नगर पालिका अध्यक्ष ललिता रमेश शाह, उपाध्यक्ष नपा रानी डालचंद चौहान, जिला मंत्री हर्षवर्धन रांकावत, ओबीसी जिलाध्यक्ष हेमंत गदाणा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष घीसूलाल चौहान हीरसिंह राजपुरोहित, ओबीसी जिला महामंत्री सूजाराम जणवा मण्डल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव, जगदीश चौधरी, प्रभारी व पार्षद देवेंद्र सिद्धावत, मीडिया प्रभारी गिरीश अग्रवाल, कुलदीप बग्गा, पार्षद फुलेश प्रजापत, महेश भील, कर्मवीर मेवाड़ा, राघव प्रताप पांडे, अशोक तापड़िया, जयंतीलाल जैन, जितेंद्र सिद्धावत, विशाल मीणा, रुपाराम चौधरी, जितेंद्र वैष्णव, ललित मालवीय, हरिश गहलोत, हरिसिंह मादा, कुणाल पवार, शंकर मेघवाल, उत्तमसिंह राजपुरोहित, टीलाराम सुथार, पारस सोमपुरा, गणपत नायक, रितेश, अग्रवाल सहित समस्त संस्था प्रधान, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं स्थानीय क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles