8 C
Innichen
Saturday, August 30, 2025

यूबी आंजना ग्रुप की समस्त कंपनियों के स्टाफ कर्मियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्व.हरीश जी आंजना को दी श्रद्धांजलि

निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां पेच ऐरिया स्थित आंजना ग्रुप कंपनी के हैड ऑफिस पर आंजना ग्रुप की समस्त कंपनियों के स्टाफ कर्मियों ने माननीय पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल जी आंजना साहब के सुपुत्र एवं छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहर लाल जी आंजना साहब के भतीजे स्वर्गीय श्री हरीश जी आंजना की 15 वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे यूबी आंजना ग्रुप की समस्त कंपनियों के स्टाफ कर्मियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यूबी आंजना ग्रुप के सी.ए. प्रवीण सकलेचा एवं कैलाश मंत्री ने स्वर्गीय हरीश आंजना की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रध्दा सुमन अर्पित किए और नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही यूबी आंजना ग्रुप की समस्त कंपनियों के स्टाफ कर्मियों ने स्व. हरीश आंजना की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात सभी स्टॉफ कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय पुनीत आत्मा के लिए प्रभु के श्री चरणों में स्थान प्राप्ति के ईश्वर से प्रार्थना की।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-45-1024x696.png

इस अवसर पर पारस आंजना,शैलेंद्र गोदावत,संदीप पटवा,जाकिर हुसैन,शाहीद गोरी, फैसल खान,रिषि आचार्य,किशन वैष्णव, रवि अग्रवाल, राहुल सुथार, आशुतोष टांक, आशीष सिंह, हरीश सिंधी, किशन सोनी, मनोज कोचेटा, अमित चोरड़िया, विजय मेहता, रफीक खान, कालू लाल शर्मा, पूरणमल लोहार, मनीष सोनी, राजेश शर्मा, विकास राव, नितिन लसोड़, हिमांशु सोनी, लोकेश सालवी, मोहम्मद रईस, अब्दुल मंसूरी, आयुष लुहाड़िया, राजेश आंजना, अमर वाथरा, राकेश शर्मा, घनश्याम मेघवाल, निधि पटेल, कुमकुम शर्मा, प्यारी बुनकर, विष्णु मीणा, ललित मीणा, नीरज कुमार शर्मा, सुरेश थापा, नितेश टेलर, नरसिंह रेबारी, नारायण रेबारी,प्रिंस पारीख, केशु नाथ,संजय लोट, कन्हैया लाल कीर, देवी लाल धोबी,रमेश खटीक, घनश्याम प्रजापत, फिरोज खान इत्यादि उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles