15 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

डॉ.भीमराव अम्बेडकर के 68 वें परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में वाल्मीकि समाज द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ

निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां दशहरा मैदान पर आज बुधवार को सुबह 10:30 बजे निंबाहेड़ा नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा के मुख्य आतिथ्य में,जिला कांग्रेस महासचिव एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना की अध्यक्षता में एवं मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था के संरक्षक व चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के निवर्तमान पार्षद विजय चौहान के अति विशिष्ट आतिथ्य में तथा निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद,सेवा.वाणिज्य अधि. प. रेल्वे सलाहकार सालगराम छत्रपति,अ.भा.स.म.का.युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामू चावरिया के विशिष्ट आतिथ्य में क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। शुभारंभ अवसर पर निवर्तमान पार्षद खेमराज मेघवाल, रोमी पोरवाल, शमशु कमर, राजू भील, पूर्व पार्षद बिहारी लाल सोलंकी, रामचन्द्र बामनिया तथा यू एस शर्मा, शिवनारायण मल्होत्रा अरुण कंडारा एवं राजन मल्होत्रा मंचासीन अतिथि थे।


अतिथियों ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं मैदान में जाकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया और बल्लेबाजी कर मैच शुरू करवाया। उपस्थित खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमी दर्शकों को संबोधित करते हुए सुभाष शारदा व गोपाल आंजना ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।स्वस्थ एवं निरोगी काया के लिए खेलो की हमारे जीवन में महत्ती आवश्यकता है। इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। हमारी ओर से आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और आशा करते हैं कि इस तरह के आयोजन वह आगे भी करते रहेंगे।

प्रारंभ में अतिथियों के प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति के संपत राठौर, सुनील कुमार घावरी,राजन घावरी, किशन चन्द्र लोट किशन कोटियाणा,राजेश छत्रपति, कमल लोट, नितिन राठौड़, अरुण राठौड़, मुकेश गोयर द्वारा मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं ओपर्णा ओढ़ाकर सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिन अंबेडकर क्लब नाथद्वारा, बाबा साहब क्लब भीलवाड़ा, वाल्मीकि क्लब छोटी सादड़ी, अटवाल सुपर किंग्स उदयपुर टीमों ने अपने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के अगले राउंड में प्रवेश किया। यह क्रिकेट प्रतियोगिता संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 68 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर प्रगतिशील मेवाड़ वाल्मीकि सेवा संस्था निंबाहेड़ा द्वारा प्रथम बार मेवाड़ स्तरीय 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार ₹21000/– नकद और ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार ₹11000/– नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में मेवाड़ स्तरीय की अम्बेडकर क्लब निंबाहेड़ा,चित्तौड़गढ़,जावर माइंस रेलमगरा, राजसमंद,छोटी सादड़ी,भीलवाड़ा,उदयपुर, वल्लभनगर, गुलाबपुरा, गंगरार,प्रतापगढ़ सहित कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं।

प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में खुर्शीद अली खान,अख्तर खान,विश्राम मीणा,राजेश कुमार चौधरी,गोपाल धायल,जगदीश समदानी,सोहन लाल,अहसान छीपा अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। शुभारम्भ समारोह में संचालन प्रकाश राठौड़ ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles