निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां राजस्थान सरकार के माननीय पूर्व सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब के पेच एरिया स्थित यू. बी. आंजना ग्रुप कार्यालय पर गुरुवार को दोपहर 1:15 बजे चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एवम् युवा उद्योगपति पूरण आंजना की उपस्थिति में श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडल के सदस्य ममतेश शर्मा ने मिल्क केक काट कर अपना जन्मदिन बड़े ही हर्षौल्लास से मनाया तथा पूरण आंजना से जन्म दिवस के मौके पर आशीर्वाद लिया।
चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवम् युवा उद्योगपति पूरण आंजना ने ममतेश शर्मा को ओपर्णा ओढ़ाकर एवं मिल्क केक से मुँह मीठा कराकर जन्मदिन (Birthday) की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर यू बी आंजना ग्रुप के समस्त स्टाफकर्मीयों, वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी विश्व विजय सिंह चौहान एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा इत्यादि ने भी श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडल के सदस्य ममतेश शर्मा को मिठाई खिला कर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।