9 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जावदा में आयोजित भागवत कथा में की शिरकत

निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय जावदा में स्वर्गीय श्री कनीरामजी एवं धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती बदामी बाई जी की पुण्य स्मृति एवं गोपाल धर्मपत्नी प्रेम की नौकरी लगने के उपलक्ष्य में आयोजित सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शोभालाल श्रीमती गुड्डीबाई धनोलिया एवम् समस्त ग्रामवासीयों द्वारा दिनांक 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किया जा रहा है।

यहां ग्राम जावदा में आयोजित सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शिरकत कर धर्म लाभ प्राप्त किया। भागवत कथा के छठे दिन शनिवार को कथा वाचक सुश्री पूजा जी मेनारिया द्वारा की जा रही भागवत कथा में रूक्मणी विवाह प्रसंग की विवेचना की गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-34-1024x683.png

प्रारंभ में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पत लाल धाकड़, ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर एवम महासचिव व फ़लवा सरपंच भोपराज टांक के कथा स्थल पहुंचने पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवम् ग्राम वासियों द्वारा ऊपर्णा ओढ़ाकर एवं साफा बंधवाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। पुर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन पर जावदा के शोभालाल श्रीमती गुड्डीबाई धनोलिया एवम् समस्त ग्रामवासीयों को उक्त पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर कैलाश धाकड़,किशन लाल धाकड़,चंद्रेश जोशी, गणेश मेनारिया,सुरेश धाकड़,जयराज धाकड़,अमर चंद धाकड़,बालू राम धाकड़, देवीलाल धाकड़,दिलीप धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़, अशोक धाकड़, अंबालाल धाकड़, किशोर मेनारिया, मुकेश धाकड़,प्रेमचंद धाकड़,विकास धाकड़,कैलाश धाकड़, एवम् शौकीन धाकड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा कथा सुनने आए क्षैत्र के प्रबुद्धजन,गणमान्यन तथा भागवत प्रेमी इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles