-6.2 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

पाली और मेरा सपना आज प्रधानमंत्री मोदी ने साकार हुआ: सांसद चौधरी

वंदे भारत ट्रेन का पाली के विभिन्न स्टेशनों पर अभूतपूर्व स्वागत, उमड़ा जनसैलाब

पाली। पश्चिमी राजस्थान की पहली और राजस्थान की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शनिवार को पाली और फालना रेलवे स्टेशन पर सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी की उपस्थिति में हजारों लोगों ने वंदे मातरम के नारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। दोनों रेलवे स्टेशन ढोल ढमाकों की आवाज से गूंज उठे। उत्साह का आलम ये था कि बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी ट्रेन का पालक पावड़े बिछाएं दोपहर से इंतजार कर रहे थे। जब ट्रेन पहुंची तो हर कोई इस ट्रेन के साथ सेल्फी लेने में लगा था। वंदे भारत के स्वागत के लिए पाली-मारवाड़ रेलवे स्टेशन को गुब्बारों से सजाया गया था। पूर्व निर्धारित समय के अनुसार शाम चार बजे से पहले ही लोगों का स्टेशन पर जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था।

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जोधपुर वाया पाली से अहमदाबाद चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को करीबन दोपहर 03ः30 हरी झंडी दिखाकर जोधपुर से रवाना। पहले पाली-मारवाड़ पहुंचने पर सांसद चौधरी की उपस्थिति में ट्रेन का भव्य स्थानीय लोगों व रेलवे विभाग के अधिकारियों ने किया। स्टेशन पर टेªन ठहराव का भव्य आयोजन किया गया। सांसद चौधरी ने कहा तेज गति ट्रेन भारत का सपना था। मैं जब सांसद बना तो उस समय विदेशों में चलने वाली ट्रेन समान यहां भी चलने का मेरा भी सपना था।

आज उपस्थित में आमजन की आंखों में जो चमक दिखाई दे रही है, उससे लग रहा है कि इस ट्रेन का सभी का सपना था। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा हम सभी का सपना सच साबित हुआ है। भारत और राजस्थान की प्रगति की नई परिभाषा लिखने का देश की 25वीं और राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन करेगी। देश में पिछले नौ सालों में रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए है। उसी कड़ी में वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेल इतिहास में मील का पत्थर है, जिसे मोदी सरकार ने गाढ़ा है। आत्मनिर्भर और आधुनिक भारत की परिचायक इस ट्रेन में कई आधुनिक सुविधाएं है। इसमें एसी, टीवी, 180 डिग्री तक घूमने वाली सीटें, जीपीएस बेस्ट इन्फोटेंमेंट सिस्टम, सीसीटीवी, ऑटोमैटिक दरवाजे, हाइक्लास पैंट्री, डीप फ्रीजर, लग्जरी वॉशरूम, वाई-फाई, प्लास्टिक बॉटल क्रशर मशीन जैसी सुविधाएं हैं।

सांसद चौधरी ने पाली लोकसभा को मिली टेªन सौगातों एवं सुविधाओं के बारे में भी बताया। सांसद चौधरी ने विश्वास दिलाया कि वर्तमान में अभी पाली जिले में पाली-मारवाड़ और फालना स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव स्वीकृत हुए है। उनका पूरा प्रयास रहेगा कि बाकी अन्य स्टेशनों पर भी ठहराव हों। उन्होंने इस सौगात कि लिए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अपना हार्दिक आभार प्रकट किया। पाली-मारवाड़ रेलवे स्टेशन कार्यक्रम के बाद सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिगणों ने यहां से फालना तक सफर किया। इस दौरान उन्होंने अन्य यात्रियों से भी संवाद किया। सभी यात्रीगण बड़ी खुशी के साथ प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और सांसद के प्रति धन्यवाद देते हुए नजर आए। वहीं मा.जंक्शन, जवाई बांध और रानी पर आम लोगों को देखने के लिए कम अवधि के विशेष ठहराव किए गए।

कार्यक्रमों में सांसद चौधरी के अलावा पाली विधायक ज्ञानंचद पारख, सोजत विधायिका शोभा चौहान, सभापति रेखा राकेश भाटी, जिलाध्यक्ष मंशाराम, प्रदेश मंत्री महेन्द्र कुमावत, जिला महामंत्री सुनील भंडारी, प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, मोहन जाट, घीसूलाल, जुगल किशोर निकुंब, पकंज त्रिवेदी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमंत चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष कन्हैलायाल ओझा, जिला प्रवक्ता त्रिलोक पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोहर कंवर, नरेश ओझा, गिरीश अग्रवाल, गजेन्द्रसिंह, मुकेश नाहर, भंवरण सैणचा, जगदीश सिंह, नरपत दवे, जयंतीलाल वैष्णव, पुखराज बंजारा, नरपत सोलंकी, दिलीप सोनी सहित जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, स्टेशन प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, सीपीएम मनोहर गुप्ता, एसीएम विपिन यादव, डीएम यशवेन्द्रसिंह, नरेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं बड़ी संख्या में पाली क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles