निंबाहेड़ा: उदयपुर में सोभागपुरा अशोका ग्रीन होटल में 29 दिसम्बर 2024 रविवार को आयोजित हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में निंबाहेड़ा के बॉडी बिल्डरों ने कई प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराकर निंबाहेड़ा का नाम रोशन किया। कई पदक जीतकर आए निंबाहेड़ा के पहलवानों ने बुधवार को पेच परिसर पहुंचकर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने सभी निंबाहेड़ा की होनहार प्रतिभाओं को ओपर्णा ओढ़ाकर एवं मिठाई से मुंह मीठा कराकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में निंबाहेड़ा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन
उदयपुर में आयोजित हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में निंबाहेड़ा की फायर फिटनेस जिम के संचालक शिवा धुलिया ने बॉडी बिल्डिंग सीनियर केटेगरी में 56 किलोग्राम वेट के साथ मिस्टर राजस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसके साथ ही उन्होंने मिस्टर मेवाड़ में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया यह निंबाहेड़ा के एकमात्र पहलवान रहे जो मिस्टर राजस्थान व मिस्टर मेवाड बने। जूनियर कैटेगरी में 62 किलोग्राम वेट के साथ अर्जुन धुलिया ने मिस्टर राजस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया व मेन्स फिजिक्स में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अर्जुन धुलिया 2023 में भी निंबाहेड़ा के लिए तीन मेडल दो सिल्वर व एक ब्रोंज मेडल जीत चुके हैं।
राजस्थान में पहली बार मिस राजस्थान का खिताब निंबाहेड़ा की लक्ष्मी गोरण ने जीता उन्होंने पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान की एकमात्र मिस राजस्थान बनकर निंबाहेड़ा का नाम रोशन किया। इनके साथ निंबाहेड़ा की प्रियंका पवार ने भी निंबाहेड़ा के लिए सिल्वर मेडल जीतकर निंबाहेड़ा का नाम रोशन किया और मिस राजस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 0–52 किलोग्राम मिस्टर मेवाड़ केटेगरी में दिलिप पुरबिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 55 से 60 किलोग्राम में मोहित सिंह राजपूत ने मिस्टर मेवाड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 0–50 किलोग्राम कैटेगरी में काना भील ने राजस्थान ओपन बेंच प्रेस में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अनुराग सोनी ने राजस्थान ओपन आर्म रैसलिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। युवराज सिंह ने राजस्थान ओपन बेंच प्रेस में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पूर्व मंत्री की शुभकामनाएं
यह सभी खिलाड़ी फायर फिटनेस जिम क्लब में प्रशिक्षण लेते हैं इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय जिम संचालक व कोच शिव धूलिया व अर्जुन धुलिया को दिया। उदयपुर में आयोजित हुई इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में राजस्थान के 500 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया था जिसमें से निंबाहेड़ा के इन 9 प्रतिभावान होनहार पहलवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर निंबाहेड़ा का नाम गौरान्वित किया। इन सभी पहलवानों की भूरी–भूरी प्रशंसा करते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सभी को बधाई शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर विधानसभा युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नगर पालिका के निवर्तमान पार्षद रविप्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद मनोज पारख, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, संयुक्त सचिव एवं निवर्तमान पार्षद राजेश जैन, निवर्तमान पार्षद नितेश लोट, रवि अग्रवाल, कालू गोरण, विष्णु मीणा, राहुल सुथार,आशुतोष टांक, कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन इत्यादि उपस्थित थे।