9 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने श्री शिव महापुराण कथा में की शिरकत

आंजना ने बाड़ी में आयोजित सप्त दिवसीय कथा में पहुंच लिया धर्म लाभ

निंबाहेड़ा : पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रविवार को दोपहर में निंबाहेड़ा में यहां समीपवर्ती ग्राम पंचायत बाड़ी में स्थित चमत्कारी शनिदेव नवग्रह मंदिर में किए दर्शन एवं परिसर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में की शिरकत।

निकटवर्ती ग्राम पंचायत बाड़ी के समस्त ग्रामवासियों द्वारा दिनांक 30 दिसंबर 2024 से 05 जनवरी 2025 तक बाड़ी में स्थित चमत्कारी शनिदेव नवग्रह मंदिर परिसर में सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन प्रति दिन दोपहर 12:00 से सांय 4:00 बजे तक किया जा रहा है। उक्त आयोजित सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा में कथा का वाचन सिद्धपुरा प्रतापगढ़ वाले श्री महेश जी पंड्या द्वारा अपने मुखारविंद से किया जा रहा है।

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना एवं अतिथियों के कथा स्थल पहुंचने पर कथा आयोजन समिति के समस्त बाड़ी ग्रामवासियों एवं कथा आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर ऊपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने यहां उपस्थित कथा सुनने आए श्रद्धालुगण को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक कथाएं हमें मानवता की शिक्षा के साथ साथ आदर्श जीवन जीने की भी शिक्षा देती है। आंजना ने श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन के लिए बाड़ी ग्राम के समस्त ग्राम वासियों और कथा आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भविष्य में भी इस तरह की धार्मिक कथाएं आयोजित कर धर्म लाभ प्राप्त करते रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23-1024x683.png

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों ने कथावाचक व व्यासपीठ पर विराजित श्री महेश जी पंड्या, गुरुदेव श्री 1008 ओंकारदास जी महाराज एवं संत श्री नागेश्वर जी महाराज का बहुमान किया ओर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना, चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख, विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, बापूलाल जाट- अध्यक्ष GSS, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटी सादड़ी वर्दीचन्द आंजना, पूर्व सरपंच बाड़ी कैलाशचंद्र आंजना, बाड़ी सरपंच गोपाल रैगर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोवर्धन आंजना, गुड़ाखेड़ा सरपंच शांतिलाल रैगर, गुड़ाखेड़ा gss अध्यक्ष चरण सिंह जाट, पूर्व सरपंच रामसिंह मीणा, बाड़ी उप सरपंच कैलाश आंजना, राधेश्याम तेली वार्डपंच, रमेश जाट, फुलचंद तेली, रतन गुर्जर, मुकेश खटीक, शिवप्रकाश जाट, विजय कुमावत, शिव जाट, करण सिंह आंजना, राकेश कुमावत, संजय साहू एवं दिनेश मेघवाल इत्यादि उपस्थित थे।

बाड़ी में स्थित चमत्कारी शनिदेव नवग्रह मंदिर पर विगत सात दिनों से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है जो कि ये सिलसिला प्रति दिन सुबह से प्रारंभ हो जाता है जो दिनभर अनवरत जारी रहता है, श्रद्धालुओं द्वारा चमत्कारी शनिदेव को माला,प्रसाद,श्रीफल, भेंट कर तेल चढ़ा कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेते हैं, तथा साथ ही परिवार की सुख समृद्धि की भी कामना करते हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-26-1024x683.png

श्री शिव महापुराण कथा के सातवें दिन रविवार को समापन अवसर पर चमत्कारी शनिदेव नवग्रह मंदिर मंडल एवं कथा आयोजन कमेटी बाड़ी के भंवर सुथार (अध्यक्ष), उदयराम गुर्जर, सुनील सुथार, अशोक साहू, बंशीलाल कुमावत, गोरी लाल जाट, कैलाश चंद्र गुर्जर, पर्वत सिंह आंजना, कैलाश चंद्र कुमावत, श्याम लाल कुमावत, शांति लाल साहू, फतेह लाल कुमावत, बद्री लाल सेन, अशोक सेन, विजय सिहं जाट, शोकिन गुर्जर, प्रदीप सुथार, विपुल सुथार, रोहित गुर्जर, कमल गुर्जर, राजकुमार सोनी, जगदीश पाराशर, कन्हैया लाल खटीक, उमेश सुथार, मनोज सुथार, राधेश्याम कुमावत, विनोद‌ गुर्जर, मुकेश मेघवाल, नेमिचंद कुमावत, दीपक सुथार, अशोक हरीजन, कमला देवी जाट, जमना देवी गुर्जर, यशोदा देवी कुमावत सहित बड़ी संख्या में कथा सुनने आए श्रद्धालुगण,क्षेत्र के गणमान्यजन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles