-9.3 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

निंबाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्यालय पर 76वें गणतंत्र दिवस पर हुआ ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम
People Media निंबाहेड़ा: निंबाहेड़ा में स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्यालय पर 26 जनवरी 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष गोपाललाल आंजना ने सुबह 8:15 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

समिति अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

ध्वजारोहण के बाद, समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजना ने उपस्थित कार्यालय स्टाफ, कृषि विभाग के पर्यवेक्षकगण और गणमान्यजनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और समृद्धि की कामना की।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति और कर्मचारी

गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के डायरेक्टर अमरसिंह जैन गादोला, राजू मेघवाल मकनपुरा, राधेश्याम मीणा गादोला और अन्य कार्यालय कर्मचारी, कृषि विभाग के पर्यवेक्षकगण तथा आम नागरिक भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल

सभी उपस्थित व्यक्तियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की सेवा और एकता की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम इस दिन की महत्ता को और भी दृढ़ करता है, जहां सभी ने मिलकर इस ऐतिहासिक दिन का उत्सव मनाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles