19.6 C
Innichen
Wednesday, August 27, 2025

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत चारभुजा सेवा संस्थान समिति को सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन पर दिया धन्यवाद

निंबाहेड़ा : वसर पर श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत चारभुजा सेवा संस्थान समिति व ग्यारह गांव चौखला के तत्वावधान में मेवाड़ा कुमावत समाज का चतुर्थ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं तुलसी विवाह सम्मेलन रविवार को ग्राम बडोली माधोसिंह में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन पर आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने वर-वधुओं के सुखद दांपत्य जीवन की कामना करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज को एकजुटता और सहयोग की सीख देते हैं।

सम्मेलन में शामिल अतिथि एवं सम्मान समारोह

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से सम्मेलन में बतौर अतिथि निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना भी उपस्थित रहे। उन्होंने विवाह आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती अशोका देवी कुमावत एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी शामिल थे। आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य जनों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर आत्मीय स्वागत किया।

19 जोड़ों का विवाह संपन्न, चारभुजा मंदिर से आई बारात

चतुर्थ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में तुलसी विवाह सहित कुल 19 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। तुलसी विवाह के लिए चारभुजा जी की बारात चारभुजा कुमावत समाज मंदिर घटियावली से ग्राम बडोली माधोसिंह पहुंची।

आयोजन समिति की भूमिका

श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत चारभुजा सेवा संस्थान व ग्यारह गांव चौखला के प्रबंधन मंडल एवं विवाह आयोजन समिति के विभिन्न पदाधिकारियों ने इस सम्मेलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस मौके पर संगठन मंत्री गोविंद होरंगी बिनोता, प्रचार प्रसार मंत्री गोवर्धनलाल खरनारिया केली, विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष शंभुलाल गोडेला, संरक्षक सत्यनारायण घोडेला, व्यवस्थापक दिनेश घोडेला, उपाध्यक्ष देवीलाल घोडेला, महामंत्री कैलाश घोडेला, मंत्री प्रकाश घोडेला सहित समाज के गणमान्यजन, युवा एवं विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समाज की एकता और समरसता को दर्शाते इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजन और अतिथि शामिल हुए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles