16 C
Innichen
Wednesday, August 27, 2025

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के परिवार में वैवाहिक समारोह, दिग्गज नेताओं और उद्योगपतियों ने की शिरकत

छोटीसादड़ी : राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के परिवार में आयोजित विवाह एवं आशीर्वाद समारोह में देशभर के दिग्गज नेता, उद्योगपति और प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं।

छोटीसादड़ी के उदय निवास में बुधवार को हुए इस भव्य समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे गणमान्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना, युवा उद्योगपति पूरण आंजना, भरत आंजना, विक्रम आंजना और समस्त आंजना परिवार ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।

राजनीतिक और औद्योगिक जगत की दिग्गज हस्तियां रहीं मौजूद

आशीर्वाद समारोह में कई दिग्गज नेता, उद्योगपति और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी, पूर्व मंत्री शांति लाल धारीवाल, लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, सालेह मोहम्मद, अशोक चांदना, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनुरोध माधव मारू, गुजरात के पूर्व विधायक जोयता भाई चौधरी एवं शिवा भाई भूरिया सहित कई राजनेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

औद्योगिक क्षेत्र से वंडर सीमेंट के चेयरमैन विमल पाटनी, मिराज ग्रुप के चेयरमैन मदन पालीवाल, जेके सीमेंट निंबाहेड़ा के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, चेतक इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हुक्मीचंद्र जैन और अन्य कारोबारी हस्तियां भी समारोह में मौजूद रहीं।

निजी चार्टर विमान से पहुंचे उद्योगपति

पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना के बिजनेस पार्टनर एवं प्रमुख उद्योगपति अशोक सिंह और सीईओ मनीष सिंह गुरुवार दोपहर 3:30 बजे अपने निजी चार्टर विमान से नीमच हवाई पट्टी पर पहुंचे। वहां उनका भव्य स्वागत किया गया और फिर उन्हें छोटीसादड़ी स्थित उदय निवास लाया गया।

केसुंदा में भी हुआ भव्य समारोह

इससे पूर्व, केसुंदा गांव में भी एक आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सुपुत्र वैभव गहलोत, गुजरात के पूर्व सांसद पर्वत भाई चौधरी, मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद्र कृपलानी सहित कई जनप्रतिनिधियों और हज़ारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने शिरकत की।

राजनीतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक बना समारोह

इस भव्य विवाह समारोह ने न केवल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनाया बल्कि राजनीतिक और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण भी पेश किया। वर-वधू को आशीर्वाद देने आए सभी अतिथियों ने उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएं दीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles