People Media निंबाहेड़ा, पूर्व सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना से राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा (इंडिया) के पदाधिकारियों ने पेच एरिया कार्यालय, निंबाहेड़ा में मुलाकात की और विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु लाल चंदेल, अमर सिंह जयंत (नीमच), प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल सोलंकी (पूर्व पार्षद), जिला अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल समाज संस्थान (रजि.) रामचंद्र बामनिया (पूर्व पार्षद) और शांति लाल लाड़ना (पूर्व पार्षद) उपस्थित रहे।
पदाधिकारियों ने उदयलाल आंजना से भेंट कर कुशलक्षेम पूछी और समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर संगठन की गतिविधियों और समाज के उत्थान के लिए आवश्यक कदमों पर भी विचार-विमर्श किया गया।