अमेरिका में भारतीयों के अपमानजनक व्यवहार पर आक्रोश
चित्तौड़गढ़ PEOPLEMEDIA : भारतीय प्रवासियों के साथ अमेरिका में हो रहे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार दोपहर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को यह ज्ञापन सौंपते हुए अमेरिका की नीति पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
भारतीयों के सम्मान से नहीं होगा समझौता
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नितिन वर्मा ने कहा कि भारत-अमेरिका रोजगार नीति के तहत भारतीय नागरिक अमेरिका गए थे, लेकिन वहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। अमेरिका सरकार द्वारा भारतीयों को अमानवीय तरीके से भारत भेजा जाना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि यह भारतीय नागरिकों के स्वाभिमान के खिलाफ भी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का व्यवहार असहनीय है और पूरे देश में इसके खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञापन के माध्यम से रखी गई मांगें
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति से अपील की कि इस मामले को केंद्र सरकार अमेरिका के सामने मजबूती से उठाए और भारतीय नागरिकों के सम्मान की रक्षा करे। उन्होंने मांग की कि अमेरिका सरकार भारतीय प्रवासियों के प्रति अपनी नीति में बदलाव करे और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए।
युवा नेताओं ने जताया विरोध
इस विरोध प्रदर्शन में निम्बाहेड़ा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, चित्तौड़गढ़ विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, प्रदेश संयोजक दीपक सिंह, जिला उपाध्यक्ष अकरम अली, रामेश्वर माली, निम्बाहेड़ा नगर अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह जादोन, युवा नेता हेमंत मेनारिया, सचिन, विधानसभा उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़, सुरेश मीणा, भेरू, निम्बाहेड़ा ब्लॉक महासचिव कमलेश डांगी सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग
युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे और इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से भी अपील की कि वह इस विषय पर गंभीर रुख अपनाए और अमेरिका को कड़ा संदेश दे।