निंबाहेड़ा : जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देशन में अंडर-20 टीम की टीशर्ट रविवार को लॉन्च की गई। यह टीम जयपुर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेगी, जिसमें राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्ध विभिन्न जिलों की टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।
जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख ने बताया कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के निर्देशन में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा 24 से 28 फरवरी 2025 तक जयपुर में अंडर-20 पुरुष स्टेट चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के लिए चित्तौड़गढ़ जिले की टीम का चयन निंबाहेड़ा में आयोजित चयन शिविर के माध्यम से किया गया था। जिला फुटबॉल संघ द्वारा गठित चयन समिति ने बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया।
सोमवार दोपहर 2 बजे होगा पहला मुकाबला
टीम सोमवार सुबह जयपुर पहुंचेगी और दोपहर 2 बजे अपना पहला मुकाबला राजसमंद की टीम के खिलाफ खेलेगी।
टीम को शुभकामनाएं
टीशर्ट लॉन्चिंग कार्यक्रम में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना, कोषाध्यक्ष मनोज पारख, उपाध्यक्ष ज़की अहमद, मोहम्मद कुरैशी, रामकिशन चौधरी, सचिव फैसल खान, सह-सचिव इफ्तेखार अहमद, धर्मेंद्र सिंह तंवर, राजेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मेघवाल, रफीक खान, मेवाड़ क्लब के अध्यक्ष कैलाश पंवार, सचिव मोहम्मद शकील मंसूरी, सनराइज़ क्लब के शाहिद हुसैन, मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा के यूसुफ खान सहित जिला फुटबॉल संघ से संबद्ध क्लबों और खेल प्रेमियों ने चित्तौड़गढ़ टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।