कांग्रेसजनों ने समाजजनों को दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं, चल समारोह में हुआ भावनात्मक अभिनंदन
निंबाहेड़ा (राजस्थान) : भगवान महावीर स्वामीजी की जयंती के अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की प्रेरणा से कांग्रेस परिवार द्वारा नगर में निकाले गए चल समारोह जुलूस का गुरुवार सुबह चित्तौड़ी दरवाजा, पुराने हॉस्पिटल के पास पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस दौरान उपस्थित समाजजनों को महावीर जयंती की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।
भगवान महावीर स्वामीजी की तस्वीर पर मोतियों की माला से किया माल्यार्पण
चल समारोह जुलूस के चित्तौड़ी दरवाजा पुराने हॉस्पिटल के पास पहुंचने पर निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा और नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने रथ में विराजित भगवान महावीर स्वामीजी की तस्वीर पर मोतियों की माला से माल्यार्पण करते हुए नमन किया तथा क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों की भागीदारी रही
इस अवसर पर निंबाहेड़ा कृषि उपज मण्डी क्रेता व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल आंजना, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पालिका के निवर्तमान पार्षद ओम शर्मा, शमशु क़मर, राजेश सांड, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, बिहारीलाल सोलंकी, शांतिलाल लाडना, रशीद खान, बाबू खान मेव, अजीत जैन, दुर्गेशवर भराडिया, जयदीप बाबेल, मांगीलाल कीर, भंवरसिंह शक्तावत, सुधा जायसवाल, विकास धाकड़ संतोषपुरिया, राहुल सेन, राजवीर सिंह, सुधीर कुमार पांडेय, राहुल सुथार, आशुतोष टांक और कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।