सोजत और मारवाड़ जंक्शन में हुआ सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन
पाली। सांसद खेल महाकुम्भ को आयोजन को लेकर राउमावि सोजत पहुंचे पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी भावूक हो उठे। अपनी भावूकता को सभी से साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में कक्षा 9 व 10वीं की पढ़ाई की। इन वर्षों में यहीं पर हॉस्टल में रहे। हमारे समय में पढ़ाई को लेकर सभी गुरूजन बहुत ही सख्त हुआ करते थे। उस समय जमीन पर बैठकर पढ़ाई होती थी।
सांसद चौधरी ने कहा कि उनके आगे बढ़ने में विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है। हर विद्यार्थी को अपने विद्यालय एवं गुरूजनों के प्रति आदर भाव जीवन भर रखना चाहिए। यहां से निकलकर आप बड़े पदों पर सुशोभित हो या फिर खेल एवं किसी अन्य क्षेत्र में प्रसिद्ध हो जाए तो आपको वहां तक पहुंचने वाली और आपको सुदृढ़ व योग्य बनाने वाले विद्यालय को नहीं भूले। जब भी मौका मिले, अपने स्कूल में जरूर आए और मेरी तरह आप भी बच्चों का हौसला अफजाई करें।
इससे पूर्व सांसद चौधरी ने नगरपालिका क्षेत्र के स्कूली बच्चों एवं जनप्रतिनिधियों और आमजन के साथ नगरपालिका भवन के सामने से लेकर राउमावि सोजत तक मैराथन दौड़ लगाई। इसके बाद विद्यालय के मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विजेताओं को सांसद चौधरी की ओर से पुरस्कार बांटे गए। इस अवसर पर सोजत विधायक शोभा चौहान ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में सांसद महोदय के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता से क्षेत्रीय बच्चों को बड़ा ही प्रोत्साहन मिल रहा है।
विशेष रूप से बच्चियों की भागीदार देख बड़ी प्रसन्नता हो रही है। इस तरह देखा जाए तो इस खेल आयोजन ने ना केवल सोजत बल्कि संपूर्ण पाली लोकसभा के गांवों में पढ़ने वाली बच्चियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का नया आत्मविश्वास दिया है।राउमा विद्यालय के परिसर में सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन हुआ। इसमें नगरपालिका क्षेत्र के हजारों बच्चों ने एक साथ भाग लिया। सांसद चौधरी के नेतृत्व हुए आयोजन में मिनी मैराथन, 100 मीटर दौड़, रस्साकशी सहित अन्य खेल प्रतियोगिताएं हुई। स्कूली खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सांसद चौधरी ने कहा कि सांसद खेल महाकुम्भ का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है।

ताकि आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान हो सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में इस तरह की स्पर्धा के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिताएं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगी। दोनों आयोजन में सोजत विधायक शोभा चौहान, नपा अध्यक्ष मंजू जुगल निकुंम, प्रधान धोबली देवी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमंत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पंकज त्रिवेदी, जिला मंत्री मोहन जाट, प्रफुल ओझा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिग्विजयसिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल ओझा, जिपस शैलेष वर्मा, मण्डल अध्यक्ष नरपत सोलंकी, भंवर सैणचा, रमेश चौधरी, कमलेश माली, बाबूलाल मालवीय, रूपसिंह रावत, संदीप सोनी, राकेश पंवार सहित सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, विद्यालय स्टॉफ और बड़ी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


