कांग्रेसजनों एवं ग्रामवासियों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
निंबाहेड़ा : समीपवर्ती ग्राम पंचायत बडोली माधोसिंह में स्थित राजीव गांधी पार्क में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों और स्थानीय ग्रामवासियों ने राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि और स्मरण कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों और गणमान्य नागरिकों ने राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राष्ट्रहित में उनके योगदान को स्मरण किया गया।
वक्तव्य में विकास कार्यों का उल्लेख
वरिष्ठ कांग्रेसी एवं अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी ने अपने वक्तव्य में राजीव गांधी जी द्वारा प्रधानमंत्री रहते हुए किए गए विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान उपस्थित सभी कांग्रेसजनों और ग्रामवासियों ने “राजीव गांधी अमर रहें” के गगनभेदी नारे लगाए।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उपसरपंच शम्भुलाल कुमावत, वार्ड सदस्य उदयलाल धाकड़, शांतिलाल डांगी, कैलाश पटेल, दिनेश उपाध्याय, प्रकाश शर्मा, उदयलाल बोहरा, गणपतलाल मेघवाल, राजेश मेघवाल, देवीलाल सालवी, नारायणलाल डांगी, भरत धाकड़, चांदमल सालवी, बगदीराम मंदारा, हरिराम डांगी, प्यारचंद डांगी, गोपाल सुथार, गोवर्धन मेघवाल, नितिन सालवी, दशरथ वैष्णव, मुकेश शर्मा, शौकीन धाकड़, उदयलाल भील, रतनलाल भील सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।