गौ सेवा करना धर्म का सबसे श्रेष्ठ कार्य है: पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना
निंबाहेड़ा: राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में भावलिया ग्राम पंचायत की प्रशासक श्रीमती रेखा भील ने परिवार सहित श्रीसांवलियाजी गौ शाला पहुंचकर गौ माताओं को हरा चारा खिलाकर गौ सेवा की।
खेत की पहली उपज समर्पित की गौ सेवा को
निंबाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास स्थित श्रीसांवलियाजी गौ शाला में निकटवर्ती ग्राम पंचायत भावलिया की प्रशासक श्रीमती रेखा भील एवं प्रतिनिधि उदयलाल भील ने परिवार सहित गुरुवार दोपहर को अपने खेत पर विगत माह करवाए गए नलकूप खनन (बोर) से सिंचित खेत में उत्पन्न पहली उपज – हरे चारे (चरी) की ट्राली – पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में गौ शाला को भेंट की। इस अवसर पर सभी ने मिलकर गौ माताओं को हरा चारा खिलाकर सेवा की।
मंत्री आंजना का हुआ स्वागत, प्रशासक का भी अभिनंदन
पूर्व सहकारिता मंत्री श्री आंजना के गौशाला पहुंचने पर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। साथ ही ग्राम पंचायत भावलिया की प्रशासक श्रीमती रेखा भील का भी इस मौके पर अभिनंदन किया गया।
अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल रईवाल, चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, निवर्तमान पार्षद राजू भील, खैराबाद उपसरपंच उदयलाल भील, हिमांशु बैरवा, श्रीमती शंकरी बाई भील, नारायणलाल भील खार्रा, प्रकाश गुर्जर, पुष्कर भील, दीपक भील, सुनील भील, भावेश भील और प्रिंस भील सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।