12 C
Innichen
Thursday, August 28, 2025

निंबाहेड़ा में 45 वार्डों के परिसीमन के पुनर्गठन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व में कटौती का आरोप

निंबाहेड़ा, 23 मई 2025 – नगर परिषद निंबाहेड़ा द्वारा प्रस्तावित 45 वार्डों के परिसीमन को लेकर असंतोष जताते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को सौंपा गया।

परिसीमन में पक्षपात का आरोप

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नगर परिषद ने सत्ताधारी दल के दबाव में अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधित्व को कमजोर करने की मंशा से परिसीमन किया है। जिन वार्डों में पहले इन वर्गों की बहुलता थी, उन्हें अब इस तरह से समाहित किया गया है कि उनके प्रतिनिधित्व की संभावना कम हो गई है।

कई बस्तियों का असंतुलित समावेश

ज्ञापन में उदाहरण स्वरूप जावद दरवाजा, मोती बावजी रोड, वाल्मीकि बस्ती, धोबियों की गली, मेघवाल मंदिर, बापू बस्ती, अंबा नगर, इशकाबाद, रजा कॉलोनी, वाम नगर विस्तार योजना, हुडको कॉलोनी, जय अंबे विहार, कासोद कच्ची बस्ती, भीलों के मोहल्ले, बलाई और रेगर समाज की आबादी को ऐसे समाहित किए जाने का उल्लेख किया गया है, जिससे इनका प्रतिनिधित्व कमजोर हो जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा पर भी जताई आपत्ति

इसके अलावा रानीखेड़ा स्थित रेगर मोहल्ला, मडडा गांव की गाडोलिया बस्ती, कल्याणपुर की नई सीकरी, साक्रिया गांव की मेघवाल आबादी को टुकड़ों में बांटा गया है। परिषद ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए पुनः निरीक्षण की मांग की है।

स्वतंत्र एजेंसी से निरीक्षण की मांग

ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि वर्तमान परिसीमन का किसी स्वतंत्र एजेंसी या बुद्धिजीवियों के माध्यम से जमीनी निरीक्षण करवाया जाए, ताकि एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों की चिंता को दूर किया जा सके।

प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सौंपा गया ज्ञापन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम संबोधित यह ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति विकास परिषद के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष बिहारीलाल सोलंकी (पूर्व पार्षद), प्रदेश महासचिव रामचंद्र बामनिया (पूर्व पार्षद), जिला संरक्षक उदयराम पहाड़िया (पूर्व पार्षद), नगर महासचिव शांतिलाल लाड़ना (पूर्व पार्षद), नगर अध्यक्ष इंद्रलाल भांबी (एडवोकेट), जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राधेश्याम राव, ब्लॉक युवा अध्यक्ष दिलखुश मीणा, नगर उपाध्यक्ष मांगीलाल बामनिया, नगर महिला अध्यक्ष चैनाबाई सहित अन्य पदाधिकारियों – अंकित, यश कुमार, ब्रह्मलाल आदि – की उपस्थिति में सौंपा गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles