निंबाहेड़ा: राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना रविवार को मातृकुंडिया में आयोजित आम मेवाड़ क्षेत्रीय बैरवा समाज के मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद और उदयपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे। मेवाड़ के इस महातीर्थ स्थल, जिसे राजस्थान का हरिद्वार कहा जाता है, वहां नव निर्मित मंदिर में श्री राधाकृष्णजी, संत शिरोमणि श्री रविदासजी महाराज एवं गंगा मैया की मूर्तियों की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की गई।
मूर्ति स्थापना समाज में जागरूकता और प्रेरणा का प्रतीक: आंजना
इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने सभी समाजजनों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि श्री राधाकृष्णजी और संत शिरोमणि श्री रविदासजी की मूर्तियां प्रेम, समानता, मानवता, भक्ति एवं कर्म की महिमा का संदेश देती हैं और हमें जीवन में कठिनाइयों का सामना कर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा भी देती हैं। उन्होंने कहा कि गंगा मैया की मूर्ति धार्मिक आस्था और विश्वास को मजबूत करने के साथ-साथ मानव समाज को आध्यात्मिक विकास की दिशा में प्रेरित करती है।
अतिथियों का आत्मीय स्वागत, भव्य आयोजन
समारोह की शुरुआत में उदयलाल आंजना, दौसा विधायक दिनदयाल बैरवा, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा, रेलमगरा प्रधान लक्ष्यराज सिंह, पूर्व प्रधान लेहरू अहीर, कपासन कांग्रेस अध्यक्ष शंकरलाल प्रजापत, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष लोकेश जाट सहित अतिथियों ने मूर्तियों के दर्शन कर धर्म लाभ लिया।
इस दौरान आम मेवाड़ क्षेत्रीय बैरवा समाज के पदाधिकारी दलीचंद बैरवा, शंकरलाल बैरवा, मांगीलाल बैरवा, बालूराम बैरवा, रतनलाल बैरवा, भगवानलाल पेमाखेड़ा, मिट्ठूलाल बैरवा, कालूराम बैरवा, सुरेश बैरवा, कैलाशचंद्र बैरवा, भीमराज बैरवा, देवीलाल बैरवा, परतुराम बैरवा, गौरीशंकर बैरवा, अंबालाल बैरवा, नारायणलाल बैरवा आदि ने मंचासीन अतिथियों का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बड़ी संख्या में समाजजन और श्रद्धालु रहे मौजूद
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद व उदयपुर क्षेत्र के समाजजन, जनप्रतिनिधि, श्रद्धालुगण, गणमान्यजन एवं मीडियाकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।