निंबाहेड़ा। रविवार को स्टेशन रोड स्थित अनुसूचित जाति जनजाति कार्यालय पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद (युवा प्रकोष्ठ) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। उनके साथ आए प्रतिनिधि श्रवण चौहान व एडवोकेट मनीष कुमार का भी फूल-मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया।
संगठनात्मक गतिविधियों पर हुई बैठक
निंबाहेड़ा आगमन पर नारायण भाटी के स्वागत के साथ एक संगठनात्मक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें आगामी योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निंबाहेड़ा में विद्यार्थियों के लिए कोचिंग सेंटर खोलने हेतु स्थान चयन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अल्पाहार का आयोजन भी रखा गया।
अनेक गणमान्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर बिहारीलाल सोलंकी (पूर्व पार्षद) प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, उदयराम पहाड़िया (पूर्व पार्षद) जिला संरक्षक चित्तौड़गढ़, इंद्रलाल भाँबी एडवोकेट (नगर अध्यक्ष, निंबाहेड़ा), राधेश्याम राव (जिला अध्यक्ष, चित्तौड़गढ़ युवा प्रकोष्ठ), दिलखुश मीणा (ब्लॉक अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, निंबाहेड़ा), यश कुमार बुनकर, मनवर सिंह, श्रवण कुमार चौहान एवं मनीष कुमार एडवोकेट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।