12 C
Innichen
Thursday, August 28, 2025

बाड़ी मानसरोवर में चमत्कारी श्री शनिदेव मंदिर का शिलान्यास, पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न

निंबाहेड़ा (राजस्थान): समीपवर्ती ग्राम बाड़ी मानसरोवर में शनिवार को प्रातः शुभ मुहूर्त में आयोजित चमत्कारी श्री शनिदेव मंदिर के भव्य निर्माण का शिलान्यास समारोह पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की विशेष उपस्थिति में मंत्रोच्चार, अनुष्ठान और पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ।

विशेष पूजा और संतों के सान्निध्य में हुआ भूमि पूजन

पूर्व मंत्री आंजना ने श्री श्री 1008 श्री ओंकारदास जी महाराज के मार्गदर्शन एवं उपस्थित संतों – श्री श्री 1008 श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज (पीठाधीश्वर, गोपाल आश्रम बड़ीसादड़ी), श्री नागेश्वर जी महाराज बाड़ीश्री महेश जी पंड्या, तथा पंडित राधेश्याम जी सुखवाल (अंबा माता गौशाला, निंबाहेड़ा) की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोच्चारभूमि पूजन और नींव पूजन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।

पूर्व मंत्री ने मांगी क्षेत्र के लिए सुख-शांति की कामना

शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने मंदिर पहुंचकर चमत्कारी श्री शनिदेव के दर्शन किए और क्षेत्र में सुख-शांति, समृद्धि एवं उन्नति की प्रार्थना की।


गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति और आशीर्वाद ग्रहण

इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के साथ मंच पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवालपूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदाक्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजनानिंबाहेड़ा युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद रवि प्रकाश सोनीचित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारखयुवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजनाकांग्रेस मंडल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैनकांग्रेस मंडल अध्यक्ष आज़ाद बापू और जीवन आंजना उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने मंच पर विराजित संतों से आशीर्वाद लिया और धर्म लाभ प्राप्त किया।

आत्मीय स्वागत और समर्पित समिति की भूमिका

पूर्व मंत्री आंजना के मंदिर आगमन पर शनिदेव मंदिर कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल सुथारउदयराम गुर्जरफतेहलाल कुमावतबंशीलाल कुमावतअशोक तेलीसुनील सुथारकमल गुर्जरबद्रीलाल सेनशांतिलाल तेलीश्यामलाल कुमावत, और पर्वत आंजना सहित समिति सदस्यों ने उपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत किया।

श्रद्धालुओं की बड़ी भागीदारी

इस धार्मिक अवसर पर बाड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच गोपाललाल रैगरपूर्व सरपंच कैलाश चंद्र आंजनाउपसरपंच कैलाश आंजनाग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बाबूलाल जाटगुड़ाखेड़ा समिति अध्यक्ष चरणसिंह जाटवार्ड पंच राधेश्याम तेलीशांतिलाल जाटअशोक जायसवालमुकेश खटीकनरेंद्र जायसवालविजय आंजनासोहनलाल तेलीराकेश कुमावतदिलीप आंजना सहित बड़ी संख्या में शनिदेव भक्तगणजनप्रतिनिधिगणग्रामवासी, और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles