पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्षों का किया सम्मान
निंबाहेड़ा: राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर निंबाहेड़ा नगर क्षेत्र के नव नियुक्त अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।
सभी अध्यक्षों को दी शुभकामनाएं
उदयलाल आंजना ने सेवादल नगर मुख्य संगठक दिनेश गुप्ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद कुरैशी, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश माली, किसान कांग्रेस अध्यक्ष अंकित जाट, एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललित पहाड़िया, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष राजू भील और कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ अध्यक्ष अहमद हुसैन का सम्मान करते हुए शीघ्र कार्यकारिणी गठन के निर्देश भी दिए।
संगठन को मजबूत करने का आह्वान
पूर्व मंत्री ने सभी अध्यक्षों से पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की अपील की। सभी अध्यक्षों ने अपनी नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त करते हुए संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कांग्रेस के कई नेता रहे उपस्थित
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रकाश सोनी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, पार्षद शमशू कमर मंसूरी, राजेश सांड, बाबू खान मेव, मनोहर माली, विकास धाकड़, विशाल जाट, शिवलाल जाट, लक्ष्यराज सिंह, आशुतोष टांक, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त अध्यक्षों को बधाई दी।