निंबाहेड़ा। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सावन माह के तीसरे सोमवार को दशहरा मैदान स्थित श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और विश्व कल्याण की कामना की।
निकटवर्ती ग्राम करथाना से ढाबेश्वर महादेव मंदिर तक निकली कांवड़ यात्रा में वे स्वयं कांवड़ लेकर शामिल हुए और कांवड़ियों के साथ मंदिर परिसर पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद द्वारा मानवेंद्रसिंह चौहान के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा का मंदिर परिसर में पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
मंत्रोच्चार के साथ किया जलाभिषेक, विश्व कल्याण की कामना
पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने पंडित श्री नर्मदाशंकर आमेटा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न जलाभिषेक में भाग लिया और भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि और उन्नति की प्रार्थना की। मंदिर पहुंचने पर महंत श्री भरत गिरी जी महाराज, मंदिर मंडल कमेटी एवं डीवीएस अखाड़ा पदाधिकारियों द्वारा उन्हें उपर्णा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
विकास कार्यों के लिए जताया आभार, श्रद्धालुओं को वितरित किया गया प्रसाद
ढाबेश्वर मंदिर परिसर में पूर्व मंत्री द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के लिए मंदिर समिति की ओर से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं और भक्तजनों को उदयलाल आंजना की ओर से प्रसाद वितरित किया गया।
कई जनप्रतिनिधि और कांग्रेस नेता रहे उपस्थित
इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, मनोज पारख, जसवंत सिंह आंजना, दिनेश गुप्ता, पंकज लड्डा, मनीष जारोली, दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, धीरज नगरिया, आशीष अग्रवाल, नितेश लोट, साजन सोनी, पंकज शर्मा, कालू कुमावत, शोभाराम जाट, माणक साहू, बाबू खान मेव, रामकिशन चौधरी, मनोहर माली, जमनालाल लोहार, सुरेश मीणा, विकास धाकड़, संजय उपाध्याय, करण जीनगर, दिलखुश मीणा, सोहनलाल धाकड़, विक्रम अहीर, सोनू अहीर, अंकित जैन, सुरेश सेन, दीपक धाकड़, आदित्य पहाड़िया, आशुतोष टांक, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, श्रद्धालुगण और भक्तगण उपस्थित थे।